Trusted Source Image

यूपी सरकार ने तकनीकी शिक्षा में नवाचार के लिए सीटीई के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

Santosh Kumar | March 21, 2024 | 03:59 PM IST | 1 min read

यूपी सरकार के प्रमुख सचिव एम. देवराज ने कहा कि यह साझेदारी आईटी और साइबर सुरक्षा में उभरती प्रौद्योगिकियों में कौशल को बढ़ावा देगी।

यूपी में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर (इमेज-आधिकारिक)
यूपी में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर (इमेज-आधिकारिक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार ने तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने, सूचना प्रौद्योगिकी और साइबर सुरक्षा में नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। तकनीकी शिक्षा विभाग (डीटीई) ने रोजगार कौशल बढ़ाने के लिए कंसोर्टियम फॉर टेक्निकल एजुकेशन (सीटीई) के साथ हाथ मिलाया है।

यह समझौता ज्ञापन दोनों पक्षों के बीच उत्तर प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक विकास के माध्यम से आईटी शिक्षा और डिजिटल कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहयोग करने की रूपरेखा बयान करता है।

सीटीई इस साझेदारी के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करेगा, जिसमें एक "उत्कृष्टता केंद्र" की स्थापना और संचालन, उद्योग के विषय विशेषज्ञों द्वारा पाठ्यक्रम और पाठ्यक्रम डिजाइन करना, इंटरैक्टिव वीडियो-आधारित पाठ्यक्रम, वर्चुअल लैब और हाथों के प्रयोगशालाओं के साथ कई अन्य गतिविधियां शामिल होंगी।

Also readAICTE VANI Scheme: एआईसीटीई 'वाणी योजना' शुरू, 12 क्षेत्रीय भाषाओं में तकनीकी शिक्षा के लिए होंगे सेमिनार

आईटी, साइबर सुरक्षा क्षेत्रों का होगा विकास

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव एम देवराज ने कहा कि डीटीई और सीटीई के बीच यह साझेदारी आईटी और साइबर सुरक्षा में उभरती प्रौद्योगिकियों में कौशल को बढ़ाती है। दोनों पक्षों की विशेषज्ञता का लाभ उठाकर, हमारा लक्ष्य एक गतिशील उत्तर प्रदेश बनाना है

सीटीई के निदेशक के ए अलागारसामी ने कहा, “हम डिजिटल जागरूकता रणनीतियों को चलाने और सूचना प्रौद्योगिकी और साइबर सुरक्षा क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार विकसित करने के लिए डीटीई के साथ सहयोग करके खुश हैं। उद्योग के साथ हमारे संयुक्त प्रयास प्रतिभागियों को सशक्त बनाएंगे।"

सीटीई के मुख्य रणनीति अधिकारी ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन शिक्षा और नवाचार के माध्यम से सामाजिक-आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए है। इससे व्यक्तियों के जीवन पर सार्थक प्रभाव पड़ेगा। यह हमारे देश में आईटी और साइबर सुरक्षा क्षेत्रों के विकास में योगदान देगा।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications