यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 इंटरमीडिएट का एग्जाम हिंदी और सामान्य हिंदी विषय के पेपर के साथ शुरू होगा। परीक्षार्थियों के लिए विषय से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स इस खबर में दी जा रही है, जिसे परीक्षार्थी अपनाकर अच्छे नंबर ला सकते हैं।
Saurabh Pandey | February 21, 2024 | 12:53 PM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) इंटरमीडिएट की परीक्षा हिंदी और सामान्य हिंदी विषय के पेपर के साथ कल यानी 22 फरवरी से शुरू हो रही है। इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स इस खबर के माध्यम से परीक्षार्थियों के साथ साझा की जा रही है। इसकी मदद से परीक्षार्थी अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं।
हिंदी विषय का पेपर लिखने से पहले प्रश्न पत्र को अच्छे से पढ़ लें। प्रश्नपत्र में दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह समझने के बाद ही उत्तर लिखना शुरू करें। इस बात का ध्यान रखना होगा कि हिंदी विषय में गद्य, पद्य, कथा साहित्य, संस्कृत खंड, व्याकरण, काव्य सौंदर्य, खंड काव्य और निबंध शामिल है।
बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए परीक्षार्थियों को एकाग्र होकर पूरे पाठ्यक्रम को पढ़ना चाहिए। समय प्रबंधन का पूरा ध्यान रखना होगा। किसी भी प्रश्न के उत्तर को रटने की बजाय उसे अच्छे से समझकर परीक्षा में लिखना चाहिए।
गद्य के अंतर्गत लेखकों की रचनाओं को पढ़ते समय प्रत्येक अध्याय के मूल भाव को समझें। सारांश, उद्देश्य एवं भाषा शैली को अपने शब्दों में लिखने का प्रयास करें। वर्णनात्मक प्रश्नों के उत्तर तथ्यपरक एवं स्पष्ट लिखें तथा प्रयास करें कि व्याकरण एवं वर्तनी संबंधी गलतियां न हों।
परीक्षा से पहले पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र और मॉडल प्रश्न पत्रों की मदद से निर्धारित समय में पेपर लिखने का अभ्यास करें। इससे फायदा यह होगा कि आप परीक्षा हॉल में निर्धारित समय के भीतर अपना पेपर अच्छे से लिख सकेंगे।
संस्कृत खंड को पढ़ते समय अध्याय के कठिन शब्दों के अर्थ को याद कर लें और उनका अभ्यास करें। संधि, धातु रूप, शब्द रूप, विभक्ति परिचय, समास इत्यादि के नियम एवं परिभाषा को भली-भांति समझ लें एवं एकाग्रता के साथ इनका अभ्यास करें। जिससे प्रश्न पत्र को हल करते समय व्याकरण एवं वर्तनी संबंधी गलती न हो। संस्कृत खंड पर आधारित अवतरण का संदर्भ सहित हिंदी अनुवाद साफ सुथरे, स्पष्ट अक्षरों में लिखा होना चाहिए।
शब्द रचना के तत्व लोकोक्तियां एवं मुहावरे, शब्दों में सूक्षम अंतर, अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, वाक्यों में त्रुटिमार्जन एवं तत्सम शब्द इत्यादि के नियम एवं परिभाषा को अच्छी तरह से समझ लें एवं अभ्यास करें, जिससे प्रश्न पत्र को हल करते समय व्याकरण एवं वर्तनी संबंधी गलतियां न हों एवं शब्दों की रचना और वाक्यों को बनाया जा सके।
प्रश्न पत्र में लेखक या कवि का जीवन परिचय एवं साहित्यिक परिचय लिखते समय प्लो चार्ट बनाकर लिखें। इसमें कवि या लेखक का नाम, जन्म स्थान, माता-पिता का नाम, भाषा, रचनाएं और मृत्यु कब हुई। इन बातों का जिक्र करें।
Also read UP Board Class 10 Exam 2024: यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा हिंदी के पेपर से होगी शुरू, ऐसे करें तैयारी
प्रश्न का उत्तर लिखते समय अंक के अनुसार शब्द सीमा का ध्यान रखें। पैराग्राफ आधारित प्रश्नों को हल करने से पहले एक बार उसे जरूर पढ़ें। पैराग्राफ को अच्छी तरह से समझने के बाद ही उत्तर लिखना शुरू करें। प्रश्नपत्र में दिए गए प्रार्थना पत्र को लिखते समय पत्र के प्रारूप को ध्यान में रखकर साफ सुथरे और स्पष्टता के साथ संक्षिप्त शब्दों में लिखें।
निबंध लिखते समय चयनित विषय को कुछ प्रमुख बिंदुओं में बांट लेना चाहिए, जैसे प्रस्तावना, विषय विस्तार एवं उपसंहार इत्यादि। निंबंध लिखते समय विचारों की क्रमबद्धता, भाषा शैली, शब्द सीमा का अवश्य ध्यान रखें। विषय के अलग इधर-उधर की बातें लिखने से बचें।
UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 कल यानी 22 फरवरी 2024 से शुरू हो रही है। पिछले वर्ष की तुलना में छात्रों की संख्या कम हुई है। UP Board official websites, up board exam date 2024 class 12, up board online,
Saurabh Pandey