UP Board Exam Evaluation 2024: यूपी बोर्ड की कॉपियों का कल से शुरू होगा मूल्यांकन, रिजल्ट जल्द
Saurabh Pandey | March 15, 2024 | 11:18 AM IST | 2 mins read
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 9 मार्च को समाप्त हो गई हैं। अब बोर्ड की तरफ से कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। कॉपियों का मूल्यांकन पूरा होने के बाद ही रिजल्ट जारी किया जाएगा।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएसएसपी) अब यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम कल यानी 16 मार्च से शुरू करने जा रहा है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम 31 मार्च को 13 दिन के भीतर समाप्त हो जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है।
यूपी बोर्ड की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक होली के त्योहार पर 24 से 26 मार्च तक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम बंद रहेगा। इस वर्ष 2024 यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 29,47,311 और इंटरमीडिएट परीक्षा में 25,77,997 परीक्षार्थी कुल मिलाकर 55,25,308 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था।
3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
हाईस्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94,802 और इंटरमीडिएट परीक्षा की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 55,295 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है। इस प्रकार कुल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 1,47,097 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है।
UP Board Evaluation 2024 260 केंद्रों पर मूल्यांकन
इस प्रकार निर्धारित किए गए कुल 260 मूल्यांकन केंद्रों में से 83 राजकीय तथा 117 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को मूल्यांकम केंद्र बनाया गया है। हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 131 एवं इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र निर्धारित किए गए हैं। 13 मिश्रित मूल्यांकन केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य संपन्न होगा।
Also read
UP Board Paper Leak: यूपी बोर्ड एग्जाम में कक्षा 12वीं का पेपर लीक करने वाले स्कूल की मान्यता हुई रद्द
UP Board Evaluation 2024 Date मार्किंग में नए बदलाव
अगर किसी परीक्षार्थी को किसी विषय में 90 प्रतिशत से अधिक या शून्य अंक मिलते हैं तो उप प्रधान परीक्षक कॉपी को दोबारा चेक कर उस पर हस्ताक्षर करेंगे। विज्ञान, गणित अथवा अन्य तकनीकी विषयों में सवाल का हल सही होने और मात्रक (यूनिट) न लिखने या गलत लिखने पर आंशिक अंक काटे जाएंगे। वहीं, सवाल के सभी स्टेप्स सही होने और केवल जवाब गलत होने पर भी शून्य अंक नहीं दिया जाएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- UGC Act 2026: यूजीसी के नए रेगुलेशन के विरोध में बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट का इस्तीफा, नियमों को बताया दमनकारी
- Coaching Reforms: कक्षा 11 के स्तर पर प्रवेश परीक्षाएं कराने की संभावना तलाश रहा केंद्र, अधिकारी ने दी जानकारी
- MP School News: मध्य प्रदेश में 200 सांदीपनि विद्यालयों के लिए 3,660 करोड़ रुपये स्वीकृत, मंत्री ने की घोषणा
- VBSA Bill: लोकसभा ने 'विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक' को संयुक्त समिति को भेजने की दी मंजूरी, जानें महत्व
- Govt in Lok Sabha: केवीएस में 10,173 पद रिक्त; 2014 से भर्ती और कॉन्ट्रैक्ट टीचरों का साल-वार विवरण जारी
- एसएमवीडीआईएमई में हिंदुओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
- IIM Indore Admission Guidelines 2026-28: आईआईएम इंदौर ने पीजीपी एडमिशन गाइडलाइंस जारी की, पात्रता मानदंड जानें
- IIT Bombay News: महाराष्ट्र सरकार आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलने के लिए केंद्र को लिखेगी पत्र, सीएम ने दी जानकारी
- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार