UP Board 2024 Toppers Prize: यूपी बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स होंगे मालामाल, लैपटॉप समेत मिलेंगे इतने लाख रुपये

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) द्वारा 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं।

यूपी बोर्ड इस साल जारी करेगा सबसे तेज नतीजे (प्रतीकात्मक-पिक्सल)यूपी बोर्ड इस साल जारी करेगा सबसे तेज नतीजे (प्रतीकात्मक-पिक्सल)

Santosh Kumar | April 20, 2024 | 11:23 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) द्वारा यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज यानी 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 55 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, बोर्ड की ओर से इस साल सबसे तेज रिजल्ट जारी किया जा रहा है। छात्र यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर परिणाम देख सकेंगे। परीक्षा में टॉप रैंक पाने वाले उम्मीदवारों को सरकार की ओर से कई पुरस्कार दिए जाएंगे।

यूपीएमएसपी ने पिछले साल राज्य में 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉपर्स को नकद पुरस्कार देने का फैसला किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार की ओर से 4.73 करोड़ रुपये रखे गए थे। पिछले साल हाईस्कूल या इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को एक-एक लाख रुपये और एक लैपटॉप देने की घोषणा की गई थी।

UP Board 2024 Toppers Prize: टॉपर्स को मिलेंगे इनाम

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के मेधावी छात्रों के लिए अधिकतम 29 लाख रुपये का बजट रखा गया है। राज्य स्तरीय मेरिट सूची में लखनऊ के 25 मेधावी विद्यार्थियों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे। बता दें कि 2023 में यूपी बोर्ड की जिले की मेरिट सूची में स्थान पाने वाले करीब 20 बच्चों को 21-21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया था। वहीं 2022 में, टॉपर्स को 1-1 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया था।

हालांकि टॉपर्स के लिए पुरस्कारों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पिछले वर्षों की तरह इस साल भी छात्राओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं कक्षा की संयुक्त यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 55,25,308 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 12वीं कक्षा में 29,47,311 छात्र जबकि 10वीं कक्षा में 25,77,997 छात्र परीक्षाओं के लिए पंजीकृत थे।

Also readUP Board 10th, 12th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट थोड़ी देर में@upmsp.edu.in, डायरेक्ट लिंक

UP Board Result 2024 Official Website

छात्र उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर परिणाम जारी होने के बाद देख सकते हैं। अगर यह वेबसाइट धीमी चलती है तो आप नीचे बताई गई अन्य वेबसाइटों के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं-

  • upresults.nic.in
  • upmsp.edu.in
  • results.upmsp.edu.in
  • upmspresults.up.nic.in
  • results.gov.in
  • results.nic.in

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications