यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड संभाल कर रखना होगा। रिजल्ट देखने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
Saurabh Pandey | April 20, 2024 | 10:39 AM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की तरफ से रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की घोषणा कर दी गई है। यूपीएमएसपी आज यानी 20 अप्रैल दोपहर 2 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय, प्रयागराज से यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा।
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें रोल नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी। यूपी बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट्स निम्नलिखित हैं-
इस वर्ष, लगभग 3,24,008 छात्र परीक्षाओं से अनुपस्थित रहे, जिनमें 1,84,986 छात्र हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) परीक्षा से और 1,39,022 छात्र इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं इस बार 22 फरवरी से शुरू होकर नौ मार्च तक चली थी। परीक्षा 12 दिन में पूरी कराई गई थी। इसके बाद प्रदेश भर में कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य 16 से 31 मार्च तक चला था। यूपी बोर्ड की तरफ से हाईस्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94,802 और इंटरमीडिएट परीक्षा की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 55,295 परीक्षकों को नियुक्त किया गया था।
इस प्रकार कुल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 1,47,097 परीक्षकों की नियुक्ति की गई थी। इस वर्ष 2024 यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 2947311 और इंटरमीडिएट परीक्षा में 25,77,997 परीक्षार्थी कुल मिलाकर 55,25,308 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था।
Also read UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड हाईस्कूल-इंटरमीडिएट रिजल्ट आज upresults.nic.in पर होगा जारी