Trusted Source Image

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड हाईस्कूल-इंटरमीडिएट रिजल्ट आज upresults.nic.in पर होगा जारी

Saurabh Pandey | April 20, 2024 | 06:52 AM IST | 1 min read

यूपी बोर्ड की तरफ से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 260 केंद्र बनाए गए थे। इस बार बोर्ड हर वर्ष की तुलना में पहले नतीजे जारी कर रहा है।

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2024 आज होगा जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2024 आज होगा जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) आज दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड हाईस्कूल-इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 जारी करेगा। यूपी बोर्ड परीक्षा दे चुके 55 लाख से अधिक विद्यार्थियों का इंतजार आज थम जाएगा। परीक्षा में शामिल विद्यार्थी अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर देख सकेंगे।

यूपी बोर्ड की तरफ से एक नोटिस जारी कर रिजल्ट जारी करने की सूचना दी गई है। इसके मुताबिक यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा रिजल्ट आज यानी 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद के मुख्यालय, प्रयागराज से घोषित किया जाएगा। परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइटों upresults.nic.in या upmsp.edu.in से डाउनलोड किया जा सकेगा।

यूपीएमएसपी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए राज्य भर में 8,265 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बोर्ड द्वारा परीक्षा वॉइस रिकॉर्डर और सीसीटीबी कैमरे की निगरानी में सकुशल संपन्न कराई गई है।

तीन लाख से अधिक ने छोड़ी परीक्षा

इस वर्ष, लगभग 3,24,008 छात्र परीक्षाओं से अनुपस्थित रहे, जिनमें 1,84,986 छात्र हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) परीक्षा से और 1,39,022 छात्र इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

राजधानी लखनऊ में स्थित विद्या समीक्षा केंद्र भवन में कंट्रोल रूम स्थापित कर एग्जाम सेंटर्स की मॉनिटरिंग कराई गई। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा परिषद, मुख्यालय प्रयागराज और परिषद के पांच क्षेत्रीय कार्यालयों में प्रश्नपत्र सुरक्षा के मद्देनजर कमांड एंड कंट्रोल रूम बनाकर स्ट्रांग रूम और परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हुई।

Also read PSEB 10th Result 2024 (Out) Live : पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट लिंक एक्टिव, 97.24% पास, अदिति ने किया टॉप

up board रिजल्ट डाउनलोड की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जाएं।
  • अब कक्षा 10, 12 परिणाम 2024 के लिए परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • रोल नंबर और जन्मतिथि सहित आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • यूपी बोर्ड परिणाम 2024 मार्कशीट डाउनलोड करें।
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications