QS World University Rankings 2025: डीयू विषयवार क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप 100 में शामिल

Saurabh Pandey | March 13, 2025 | 02:08 PM IST | 2 mins read

कुलपति ने बताया कि नैरो सब्जेक्ट्स में भी दिल्ली विश्वविद्यालय ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। इतिहास विषय में इस बार डीयू पिछले वर्ष के 151-200 के ब्रेक्ट से ऊपर उठ कर 101-150 तक पहुंचा है।

डीयू के 2 नैरो सब्जेक्ट्स, एंथ्रोपोलजी और ड्वेलपमेंट स्टडीज, टॉप 100 में रहे हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
डीयू के 2 नैरो सब्जेक्ट्स, एंथ्रोपोलजी और ड्वेलपमेंट स्टडीज, टॉप 100 में रहे हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (विषयवार) वर्ष 2025 के लिए जारी की गई है। इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार डीयू ने 25 नैरो सब्जेक्ट्स और 4 ब्रॉड सब्जेक्ट्स में रैंकिंग प्राप्त की है।

कुलपति ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय का प्रदर्शन इस बार काफी प्रभावशाली रहा है। डीयू के 2 नैरो सब्जेक्ट्स, एंथ्रोपोलजी और ड्वेलपमेंट स्टडीज़, टॉप 100 में रहे हैं। इनके अलावा 10 सब्जेक्ट्स टॉप 200 में, 22 सब्जेक्ट्स टॉप 300 में, 24 सब्जेक्ट्स टॉप 400 में और सभी 25 सब्जेक्ट्स टॉप 500 में शामिल रहे हैं।

QS World University Rankings 2025: पिछले वर्षों की तुलना में काफी सुधार

ब्रॉड सब्जेक्ट्स की विषयवार रैंकिंग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि कला और मानविकी में पिछले वर्ष के मुकाबले 50 स्थानों का सुधार करते हुए डीयू इस बार 210 से 160 पर पहुंचा है।

जीव विज्ञान एवं चिकित्सा में पिछले वर्ष के मुकाबले 17 स्थानों का सुधार करते हुए 379 से 362 के स्थान पर पहुंचा है। इसी प्रकार प्राकृतिक विज्ञान में 70 स्थानों का सुधार करते हुए पिछले वर्ष के 345 से इस बार 275 के स्थान पर पहुंचा है। सामाजिक विज्ञान एवं प्रबंधन विषय में इस बार डीयू 41 स्थानों का सुधार करते हुए पिछले वर्ष के 178 से ऊपर उठकर 137 वें स्थान पर पहुंचा है।

Also read Delhi University: ‘डीयू में मनुस्मृति और बाबरनामा जैसे किसी विषय को पढ़ाने की कोई योजना नहीं’ - वीसी

कुलपति ने बताया कि नैरो सब्जेक्ट्स में भी दिल्ली विश्वविद्यालय ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। इतिहास विषय में इस बार डीयू पिछले वर्ष के 151-200 के ब्रेक्ट से ऊपर उठ कर 101-150 तक पहुंचा है।

इसी प्रकार लेखा और वित्त विषय में 251-300 से 201-250, इक्नोमिक्स एवं इक्नोमेट्रिक्स में 151-200 से 156, रसायन विज्ञान में 301-350 से 251-300, पर्यावरण विज्ञान में 301-350 से 251-300 और गणित विषय में 251-300 से ऊपर चढ़ते हुए 201-250 के ब्रेक्ट तक पहुंचा है। कुलपति ने कहा कि एजुकेशन में दिल्ली विश्वविद्यालय ने पहली बार 401-450 की रैंकिंग प्राप्त की है जोकि हमारे लिए गर्व की बात है।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications