Trusted Source Image

UP News: प्रदेश में समय से हो विश्वविद्यालयों का निर्माण, गुणवत्ता का रखा जाए विशेष ध्यान - यूपी सीएम योगी

Press Trust of India | December 31, 2024 | 12:48 PM IST | 2 mins read

उत्तर प्रदेश में मां पाटेश्वरी विवि बलरामपुर, मां विंध्यवासिनी विवि मिर्जापुर और गुरु जंभेश्वर विवि मुरादाबाद का निर्माण किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि निर्माण कार्य चरणबद्ध तरीके से कराए जाएं। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स/सीएम योगी)
सीएम ने कहा कि निर्माण कार्य चरणबद्ध तरीके से कराए जाएं। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स/सीएम योगी)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि निर्माणाधीन विश्वविद्यालयों का निर्माण समय से हो और उसमें गुणवत्ता का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में तीन नए विश्वविद्यालयों के निर्माण को लेकर आयोजित एक समीक्षा बैठक में यह बात कही।

आधिकारिक बयान के अनुसार, “योगी ने सोमवार को तीन नए विश्वविद्यालयों (मां पाटेश्वरी विवि बलरामपुर, मां विंध्यवासिनी विवि मिर्जापुर व गुरु जंभेश्वर विवि मुरादाबाद) के भवन निर्माण की प्रगति, कर्मचारियों की व्यवस्था व संचालन के संबंध में समीक्षा बैठक की।” मुख्यमंत्री ने इस दौरान कुलपतियों से निर्माण कार्यों की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने कुलपतियों से कहा कि निर्माण कार्य समय से हो और इसमें गुणवत्ता का हर हाल में ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य चरणबद्ध तरीके से कराए जाएं और पहले चरण में एकेडमिक व प्रशासनिक भवन का निर्माण कराया जाए। द्वितीय चरण में कुलपति, संकाय व अतिथि गृह तथा तीसरे चरण में छात्रावास के निर्माण का काम किया जाए।

Also readUP News: उत्तर प्रदेश में तीन निजी और विदेशी विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए विधेयक पारित

सीएम योगी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन, कार्यदायी संस्था व स्थानीय प्रशासन की कमेटी बनाकर निर्माण कार्य की समय-समय पर समीक्षा की जाए। उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री भी समय-समय पर इन विश्वविद्यालयों में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें।

मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन विश्वविद्यालयों में नियमित कर्मचारियों की जल्द से जल्द नियुक्ति की जाए, जिससे अन्य कार्य भी सुगमता से संचालित हो पाएं तथा इनके लिए अस्थायी व्यवस्था भी तत्काल मुहैया कराई जाए।

सीएम ऑफिस उत्तर प्रदेश ने अपने ऑफिशियल ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, “यूपी सीएम ने तीन नए राज्य विश्वविद्यालयों के भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने तीनों विश्वविद्यालयों में पदों के सृजन के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने परीक्षा नियंत्रक सहित 14-14 नियमित पदों के सृजन का आदेश जारी कर दिया।”

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications