UBI Recruitment 2024: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में एसओ के 606 रिक्तियों पर निकली भर्ती, 23 फरवरी तक करें अप्लाई

यूबीआई एसओ पद पर चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 63,840 रुपये से लेकर 89,890 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एसओ पद पर चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एसओ पद पर चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | February 5, 2024 | 07:37 PM IST

नई दिल्ली: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने विभिन्न स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) के 606 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत मुख्य प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, प्रबंधक सहित अन्य पद भरे जाएंगे। यूनियन बैंक के इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा अप्रैल माह में कराए जाने की संभावना है।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in के माध्यम से 23 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये, जबकि एससी, एसटी व पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों को 175 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी।

शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा- यूबीआई में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री व सीए/ सीएमए (आईसीडब्ल्यूए)/ सीएस होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु अलग-अलग पद के अनुसार न्यूनतम 20 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु 45 वर्ष तय की गई है।

Also readBOB Recruitment 2024: बैंक ऑफ बड़ौदा सिक्योरिटी ऑफिसर पद के लिए आवेदन शुरू, 60 हजार रुपये से अधिक सैलरी

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एसओ भर्ती 2024: ऐसे आवेदन करें

योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं:

  • ऑफिशियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाएं।
  • होम पेज पर "यूनियन बैंक भर्ती परियोजना 2024-25 (विशेषज्ञ अधिकारी)" पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Click here for New Registration पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • फिर आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

चयन प्रक्रिया व सैलरी- अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, साक्षात्कार, ग्रुप डिस्कशन, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को उनके पद के अनुसार 63,840 रुपये से लेकर 89,890 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications