यूकेएसएसएससी असिस्टेंट टीचर भर्ती 2024 आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष, जबकि 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकारी नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Saurabh Pandey | March 18, 2024 | 02:33 PM IST
नई दिल्ली : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने उत्तराखंड सरकार के शिक्षा विभाग में 1,544 सहायक अध्यापक (Assistant Teacher) एलटी ग्रेड के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक 22 मार्च से इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 12 अप्रैल 2024 तक है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
यूकेएसएसएससी असिस्टेंट टीचर भर्ती 2024 आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवार 16 अप्रैल से 18 अप्रैल तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। यूकेएसएससी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 जुलाई में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथि की जानकारी आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई जाएगी।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक गढ़वाल मंडल में 786 पद और कुमाऊं मंडल में 758 पदों पर भर्तियां होनी हैं। कुल मिलाकर 1544 पदों पर असिस्टेंट टीचर की भर्तियां की जानी हैं।
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अनाथ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान से छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से ही करना होगा।
यूकेएसएसएससी असिस्टेंट टीचर भर्ती 2024 आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष, जबकि 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकारी नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
उत्तराखंड सरकार के शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में 12वीं, ग्रेजुएशन के अलावा बीएड या एलटी डिप्लोमा होना जरूरी है।
Also read Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट अपडेट, जानें कब तक होगा जारी