SSC GD Constable Answer Key 2024: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल आंसर की जल्द होगी जारी,डायरेक्ट लिंक से कर सकेंगे चेक

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। अब इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी होने वाली है। एसएससी किसी भी समय इसे जारी कर सकता है।

सएससी जीडी कॉन्स्टेबल आंसर की जारी होने वाली है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
सएससी जीडी कॉन्स्टेबल आंसर की जारी होने वाली है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | March 18, 2024 | 12:46 PM IST

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जल्द ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), एसएसएफ में कॉन्स्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी करने वाला है। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल अभ्यर्थी आंसर की जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर इसे देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को आंसर की डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन विवरण जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज कर लॉगिन करना होगा।

इतने पदों के लिए परीक्षा

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 26,146 पदों के लिए आयोजित की गई थी, जिसकी आंसर की 2024 अब जारी होने वाली है।

  • बीएसएफ - 6,174 पद
  • सीआईएसएफ - 11,025 पद
  • असम राइफल्स - 1,490 पद
  • एसएसएफ- 296 पद
  • सीआरपीएफ - 3,337 पद
  • एसएसबी - 635 पद
  • आईटीबीपी - 3,189 पद

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल चयन प्रक्रिया के पहले चरण को पास करने के बाद चयनित उम्मीदवार शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), मेडिकल परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन राउंड के लिए बुलाए जाएंगे।

SSC GD Answer Key 2024 परीक्षा में नेगेटिव मार्कंग

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा में नेगेटिव मार्कंग है। इसका मतलब यह है कि अगर अभ्यर्थी का उत्तर गलत होता है तो, उसके 0.25 अंक काटे जाएंगे। इसलिए अभ्यर्तियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा में उत्तर बहुत सावधानी पूर्वक दें।

Also read BSEB JEE-NEET Exam 2024: जेईई-नीट फ्री कोचिंग परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज होगा जारी, 20 मार्च को परीक्षा

SSC GD Answer Key 2024 Download ऐसे कर सकेंगे चेक

  • सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • आंसर की पेज पर क्लिक करें।
  • इसके बाद कॉन्स्टेबल जीडी आंसर की डाउनलोड लिंक खोलें।
  • यदि आवश्यक हो तो अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • उत्तर कुंजी की जांच करें और हार्ड कॉपी को सेव कर लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications