एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। अब इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी होने वाली है। एसएससी किसी भी समय इसे जारी कर सकता है।
Saurabh Pandey | March 18, 2024 | 12:46 PM IST
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जल्द ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), एसएसएफ में कॉन्स्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी करने वाला है। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल अभ्यर्थी आंसर की जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर इसे देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को आंसर की डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन विवरण जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज कर लॉगिन करना होगा।
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 26,146 पदों के लिए आयोजित की गई थी, जिसकी आंसर की 2024 अब जारी होने वाली है।
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल चयन प्रक्रिया के पहले चरण को पास करने के बाद चयनित उम्मीदवार शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), मेडिकल परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन राउंड के लिए बुलाए जाएंगे।
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा में नेगेटिव मार्कंग है। इसका मतलब यह है कि अगर अभ्यर्थी का उत्तर गलत होता है तो, उसके 0.25 अंक काटे जाएंगे। इसलिए अभ्यर्तियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा में उत्तर बहुत सावधानी पूर्वक दें।
परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एमएनएस एसएससी साक्षात्कार के लिए कुल 1,416 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है।
Santosh Kumar