UKPSC SI Result 2025: यूकेपीएससी एसआई रिजल्ट psc.uk.gov.in पर जारी, कैटेगरीवाइज कटऑफ जानें

Saurabh Pandey | August 30, 2025 | 01:43 PM IST | 1 min read

यूकेपीएससी पुलिस एसआई फाइनल रिजल्ट 2025 सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस/इंटेलिजेंस), प्लाटून कमांडर (पीएसी/आईआरबी), और अग्निशमन केंद्र सेकंड ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी करता है।

चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर परिणाम पीडीएफ में प्रकाशित किए गए हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर परिणाम पीडीएफ में प्रकाशित किए गए हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/इंटेलिजेंस), अग्निशमन स्टेशन सेकंड ऑफिसर एवं प्लाटून कमांडर, पुरुष (पीएसी/आईआरबी) परीक्षा-2024 (गृह विभाग के अधीन) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

यूकेपीएससी ने एसआई फाइनल रिजल्ट के साथ-साथ कैटेगरीवाइज कटऑफ अंक भी जारी कर दिया है। आयोग ने सफल अभ्यर्थियों का नाम और रोल नंबर पीडीएफ सूची के माध्यम से वेबसाइट पर अपलोड किया है।

यूकेपीएससी पुलिस एसआई फाइनल रिजल्ट 2025 सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस/इंटेलिजेंस), प्लाटून कमांडर (पीएसी/आईआरबी), और अग्निशमन केंद्र सेकंड ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी करता है।

फाइनल सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन (डीवी) और चिकित्सा परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की गई है। चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर परिणाम पीडीएफ में प्रकाशित किए गए हैं।

UKPSC SI Result 2025: कैटेगरीवाइज कटऑफ

क्रम संख्या
श्रेणी / उप-श्रेणी
कटऑफ अंक
1
अनारक्षित
205.6687
2
अनारक्षित / महिला
179.2302
3
अनारक्षित / उत्तराखंड अनाथ / आश्रित बालक
उपयुक्त अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं
4
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
201.8555
5
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / महिला
179.2293
6
अन्य पिछड़ा वर्ग
198.8059
7
अन्य पिछड़ा वर्ग / महिला
175.4163
8
अनुसूचित जाति
174.1453
9
अनुसूचित जाति / महिला
168.5524
10
अनुसूचित जनजाति
189.3987
11
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित
170.8409
12
भूतपूर्व सैनिक
151.2662

Also read RPSC Teachher Recruitment 2025: आरपीएससी स्कूल लेक्चरर कृषि भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 4 सितंबर से करें आवेदन

UKPSC SI Result 2025: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर, "रिजल्ट" सेक्शन पर क्लिक करें।
  • यूकेपीएससी पुलिस सब-इंस्पेक्टर फाइनल रिजल्ट 2025 शीर्षक वाले लिंक पर जाएं।
  • दिए गए फील्ड में अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • अब स्क्रीन पर प्रदर्शित अपना रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें।
  • यूकेपीएससी एसआई रिजल्ट पीडीएफ का प्रिंटआउट ले लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications