UKPSC RO,ARO Prelims Exam: यूकेपीएससी आरओ, एआरओ प्रीलिम्स परीक्षा कल, एग्जाम गाइडलाइंस जानें

Saurabh Pandey | January 28, 2025 | 01:04 PM IST | 1 min read

यूकेपीएससी आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा है, जिसमें दो पेपर होते हैं। पेपर सामान्य अध्ययन और सामान्य हिंदी पर आधारित होंगे। मुख्य परीक्षा के लिए चयन प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर होगा।

यूकेपीएससी आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों की होगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूकेपीएससी आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों की होगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से यूकेपीएससी समीक्षा अधिकारी (लेखा)/सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) परीक्षा-2024 बुधवार, 29 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। यूकेपीएससी आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

यूकेपीएससी आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा है, जिसमें दो पेपर होते हैं। पेपर सामान्य अध्ययन और सामान्य हिंदी पर आधारित होंगे। मुख्य परीक्षा के लिए चयन प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर होगा।

UKPSC RO ARO Prelims: परीक्षा पैटर्न

यूकेपीएससी आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों की होगी। पेपर 1 में 140 प्रश्न और पेपर 2 में 60 प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जाएगा।

UKPSC RO ARO Prelims: एग्जाम डे गाइडलाइंस

  • यूकेपीएससी आरओ, एआरओ प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा।
  • अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, लेट आने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • यूकेपीएससी आरओ, एआरओ प्रीलिम्स परीक्षा में अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिका के कवर पेज पर निर्धारित स्थान पर रोल नंबर ही लिखना होगा।
  • यदि कोई अभ्यर्थी अतिरिक्त उत्तर पुस्तिकाओं का उपयोग करता है तो रोल नंबर को कवर पेज के ऊपरी दाएं कोने पर लिखना होगा।
  • अभ्यर्थियों को दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रश्न पत्र हल करना होगा।
  • यदि निर्धारित संख्या से अधिक प्रश्न हल किए गए हैं तो केवल प्रारम्भ से निर्धारित संख्या तक हल किए गए प्रश्नों का ही मूल्यांकन किया जायेगा तथा शेष को नजरअंदाज कर दिया जाएगा।

Also read SSC GD Constable Admit Card 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, परीक्षा तिथि, टाइमिंग्स जानें

यूकेपीएससी आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 25 जनवरी, 2025 को आयोजित होने वाली थी, जिसे उत्तराखंड राज्य में 25 जनवरी, 2025 को होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना के मद्देनजर परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications