Saurabh Pandey | January 27, 2025 | 01:38 PM IST | 2 mins read
एसएससी वेबसाइट पर जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, एसएससी जीडी परीक्षा के लिए सिटी स्लिप परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले उपलब्ध होगा, जबकि एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा।
नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कांस्टेबल (जीडी) भर्ती परीक्षा की तिथि, शहर और प्रवेश पत्र जारी करने की तारीखों के संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा की तारीखें 26 जनवरी से उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल के माध्यम से देख सकते हैं। उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र आधिकारिक क्षेत्रीय एसएससी वेबसाइटों और सीआरपीएफ पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे, जिसमें कर्नाटक केरल क्षेत्र के लिए अपडेट पहले से ही उपलब्ध हैं।
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए सिटी स्लिप का विवरण परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले उपलब्ध होगा। इसके बाद परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 4 दिन पहले डाउनलोड के लिए आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध होगा।
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा, 2025 में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवार 26 जनरी 2025 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in पर लॉगिन करके अपनी निर्धारित परीक्षा तिथियां देख सकते हैं।
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 80 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक में दो अंक होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी को आयोजित होनी है। सभी परीक्षा तिथियों से 10 दिन पहले अभ्यर्थियों की परीक्षा सिटी स्लिप डिटेल आएंगी। वहीं चार दिन पहले एडमिट कार्ड घोषित होंगे।
यह भर्ती अभियान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और सचिवालय रक्षा बल (एसएसएफ), असम राइफल्स (एआर) में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी), और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) में सिपाही में 39,481 रिक्तियों को भरेगा।