SBI Clerk Admit Card 2024: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड sbi.co.in पर जल्द; फरवरी में होगी परीक्षा

भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई क्लर्क 2024 भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 13,735 रिक्त पदों को भरेगा।

एसबीआई प्रीलिम्स एग्जाम ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसबीआई प्रीलिम्स एग्जाम ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 27, 2025 | 07:36 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जल्द ही एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 जारी करेगा। एसबीआई की घोषणा के बाद उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर एसबीआई क्लर्क प्री एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकेंगे। एसबीआई क्लर्क प्री हाल टिकट परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को अपने लॉगिन विवरण जैसे यूजर नेम या रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड या जन्म तिथि (डीओबी) की आवश्यकता होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एसबीआई एडमिट कार्ड के साथ ही एक वैध पहचान पत्र भी साथ लाना होगा।

उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स हाल टिकट में अपना नाम, रोल नंबर, लिंग, श्रेणी, माता-पिता का समय, परीक्षा केंद्र का विवरण, परीक्षा का दिन और समय, परीक्षा दिशानिर्देश और अन्य महत्वपूर्ण विवरण की जांच कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर 022-2282 0427, 022-2282 0411 या crpd@sbi.co.in पर संपर्क कर सकते हैं।

Also readCentral Bank of India Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती पंजीकरण centralbankofindia.co.in पर शुरू

भारतीय स्टेट बैंक फरवरी 2025 में संभावित रूप से एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2024 आयोजित करेगा। बैंक द्वारा अभी तक सटीक परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गई है। एसबीआई की घोषणा के बाद उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर एसबीआई क्लर्क परीक्षा तिथि की जांच कर सकेंगे।

एसबीआई क्लर्क 2024 भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 13735 पदों को भरा जाएगा। प्रीलिम्स एग्जाम ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को एसबीआई की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

SBI Clerk Prelims Exam 2024: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं:

  • एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एसबीआई क्लर्क प्री एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications