उत्तराखंड पीसीएस प्री एग्जाम 2024 में सफल उम्मीदवार ही यूकेपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।
Abhay Pratap Singh | August 28, 2024 | 05:02 PM IST
नई दिल्ली: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। उत्तराखंड पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम 2024 में उपस्थित हुए उम्मीदवार यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर उत्तराखंड पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 और कटऑफ अंकों की जांच कर सकते हैं।
उत्तराखंड पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 के साथ ही आयोग ने पदवार और कैटेगरी वाइज कट-ऑफ अंक भी जारी किए हैं। उत्तराखंड पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई को 2024 को दो पालियों में किया गया था। उत्तराखंड पीएससी मुख्य परीक्षा 16 नवंबर से 19 नवंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी।
यूके पीसीएस प्री एग्जाम 2024 में सफल उम्मीदवार ही आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 7 सितंबर से 21 सितंबर तक यूके पीसीएस मेन एग्जाम फीस का भुगतान कर सकेंगे। उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा 2024 के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश आयोग की वेबसाइट पर जल्द उपलब्ध कराया जाएगा।
1) समेकित पद - 1) डिप्टी कलेक्टर (कार्मिक एवं सतर्कता विभाग), 2) पुलिस उपाधीक्षक (गृह विभाग), 3) जिला कमाण्डेंट, होमगार्ड (गृह विभाग), 4) सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (परिवहन विभाग), 5) जिला पंचायत राज अधिकारी (पंचायती राज विभाग), 6) जिला ग्रामोद्योग अधिकारी (सूक्ष्म, लघु एव मध्यम उद्यम विभाग), 7) वित्त अधिकारी/ कोषाधिकारी (वित्त विभाग), 8) सहायक आयुक्त, 9) राज्यकर (वित्त विभाग), 10) राज्य कर अधिकारी (वित्त विभाग), 11) सहायक नगर आयुक्त / अधिशासी अधिकारी (श्रेणई 1) (शहरी विकास विभाग),