UKPSC Civil Judge Mains Result: उत्तराखंड सिविल जज परीक्षा का रिजल्ट psc.uk.gov.in पर जारी
यूकेपीएससी सिविल जज मुख्य परीक्षा 2022 5 दिसंबर से 9 दिसंबर, 2023 तक परीक्षा भवन, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में आयोजित की गई थी।
Saurabh Pandey | March 5, 2024 | 01:32 PM IST
नई दिल्ली : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज मुख्य परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यूकेपीएससी की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 55 उम्मीदवारों को यूकेपीएससी न्यायिक सेवा सिविल जज मुख्य परीक्षा और कंप्यूटर परीक्षा के आधार पर अगले राउंड यानी इंटरव्यू में उपस्थित होने के लिए योग्य घोषित किया गया है। इंटरव्यू का शेड्यूल अलग से आधिकारिक वेबसाइट, सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से साझा की जाएगी।
यूकेपीएससी सिविल जज मुख्य परीक्षा 2022 5 दिसंबर से 9 दिसंबर, 2023 तक परीक्षा भवन, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में आयोजित की गई थी। यूकेपीएससी न्यायिक सेवा सिविल जज भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 नवंबर को जारी किया गया था।
Also read UKPSC VO Answer Key 2023: उत्तराखंड वेटनरी ऑफिसर परीक्षा आंसर की जारी, psc.uk.gov.in से करें डाउनलोड
अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं कट ऑफ मार्क्स से संबंधित सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित किए जाने के बाद आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित किया जाएगा।
आयोग की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि यह परिणाम अभ्यर्थियों द्वारा उनके ऑनलाइन आवेदन में किए गए दावों तथा शैक्षिक अर्हता, निवास,आरक्षण आदि के आधार पर जारी किया गया है। अभ्यर्थियों द्वारा किए गए दावों से संबंधित अभिलेखों का परीक्षण किया जाना अभी बाकी है। सभी अभ्यर्थियों का परिणाम पूरी तरह से प्रोविजनल है।
इंटरव्यू के दौरान सभी दावों एवं अभिलेखों का परीक्षण किया जाएगा। यदि दावों और अभिलेखों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो अथवा दावे गलत पाए जाते हैं तो अभ्यर्थी को इंटरव्यू में शामिल होने से रोक दिया जाएगा और उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक