UKPSC VO Answer Key 2023: उत्तराखंड वेटनरी ऑफिसर परीक्षा आंसर की जारी, psc.uk.gov.in से करें डाउनलोड

Saurabh Pandey | February 29, 2024 | 04:04 PM IST | 2 mins read

उत्तराखंड वेटनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा 21 और 22 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई थी। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 91 वेटनरी ऑफिसर पदों को भरा जाएगा।

यूकेपीएससी वेटनरी ऑफिसर भर्ती आंसर की जारी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
यूकेपीएससी वेटनरी ऑफिसर भर्ती आंसर की जारी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

नई दिल्ली : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वेटनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने पहले पेपर-सामान्य अध्ययन एवं सामान्य हिंदी, दूसरे पेपर पशु चिकित्सा विज्ञान एवं तीसरे पेपर पशु विज्ञान विषयों की लिखित परीक्षा की चारों सीरीज (A,B,C,D) की आंसर की को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

यदि किसी उम्मीदवार को जारी की गई आंसर की के चारों सीरीज के किसी प्रश्न एवं उत्तर विकल्प पर कोई आपत्ति है तो वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आंसर की ऑब्जेक्शन के लिए दिए गए लिंक पर जाकर अपनी आपत्तियों को आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार 29 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न, जिस पर आपत्ति उठा रहे हैं उसके लिए 50 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।

ऑनलाइन ही दर्ज होंगी आपत्तियां

उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक ऑनलाइन आंसर की ऑब्जेक्शन के अतिरिक्त ई-मेल, डाक अथवा अन्य किसी माध्यम ,से भेजी गई आपत्तियों पर बोर्ड विचार नहीं करेगा। आपत्ति शुल्क का भुगतान नहीं करने पर भी आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार की आपत्ति सही पाई जाने की दशा में प्रोविजनल उत्तर कुंजी को बदला जाएगा। इसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। फाइनल आंसर की के आधार पर ही परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

Also read CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी में इस बार बड़े बदलाव, आवेदन से पहले देखें पूरी लिस्ट

परीक्षा तिथि

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से पशु चिकित्सा अधिकारी (ग्रेड -2) भर्ती परीक्षा 21 और 22 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई थी। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 91 वेटनरी ऑफिसर पदों को भरा जाएगा।

ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर आंसर टैब पर जाएं।
  • पशु चिकित्सा अधिकारी (ग्रेड-2) परीक्षा-2023 उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
  • आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • अब आंसर की को चेक करें और डाउनलोड कर लें।
  • अब इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications