Saurabh Pandey | February 6, 2024 | 05:49 PM IST | 1 min read
यूकेपीएससी वेटनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

नई दिल्ली : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पशुचिकित्साधिकारी (VO) ग्रेड 2 भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। वेटनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। आयोग की तरफ से किसी भी परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड डाक की मदद से नहीं भेजा जाएगा।
परीक्षा तिथियां
उत्तराखंड वेटनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा 21 और 22 फरवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 91 वेटनरी ऑफिसर पदों को भरा जाएगा। परीक्षा में शामिल होने उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र साथ लेकर जाना होगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि बिना प्रवेश पत्र किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। इसके साथ ही एक आईडी प्रूफ भी साथ लेकर जाना होगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड