उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 1 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। 12वीं की परीक्षा में 90 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।
Santosh Kumar | April 30, 2024 | 07:00 AM IST
नई दिल्ली: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) आज यानी 30 अप्रैल को 10वीं, 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे नतीजे जारी होने के बाद उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाकर नतीजे ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। यूके बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मैट्रिक और इंटरमीडिएट के नतीजे जारी करेगा। परिणाम लिंक जैसे संबंधित विवरण इस लेख में आगे दिए गए हैं।
परिणाम देखने के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे परीक्षा रोल नंबर दर्ज करना होगा। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। जहां यूके 10वीं की परीक्षा में 1 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। 12वीं की परीक्षा में 90 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।
जो छात्र कुछ कारणों से रोल नंबर द्वारा ऑनलाइन यूके बोर्ड परिणाम 2024 कक्षा 10, 12 प्राप्त करने में असमर्थ हैं, वे एसएमएस सुविधा के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं-
छात्र नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके उत्तराखंड बोर्ड परिणाम 2024 कक्षा 10वीं, 12वीं ऑनलाइन देख सकते हैं-
यूके बोर्ड परिणाम 2024 कक्षा 10 और 12 की घोषणा के बाद, जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, जो छात्र एक या अधिक विषयों में फेल हो गए हैं, वे अपने शैक्षणिक वर्ष को बचाने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
इस कोर्स से शैनन कॉलेज, गॉलवे विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज (इंटरनेशनल होटल मैनेजमेंट) की डिग्री के साथ-साथ एनएमआईएमएस स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट से हॉस्पिटैलिटी ऑपरेशंस एंड मैनेजमेंट में बीबीए की डिग्री मिलेगी।
Santosh Kumar