USSP 10th,12th Result 2024: उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट ukssp.org पर जारी, ऐसे करें चेक

Saurabh Pandey | April 27, 2024 | 08:05 PM IST | 2 mins read

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड की परीक्षा में उत्तरकाशी के राहुल व्यास और 12वीं में पौड़ी गढ़वाल के आयुष ममगाई ने प्रदेश में टॉप किया है।

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद, हरिद्वार की तरफ से उत्तराखंड संस्कृत बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट ukssp.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तराखंड संस्कृत बोर्ड से इस बार 10वीं में 754 और 12वीं में 722 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें कक्षा 10 की बोर्ड की परीक्षा में उत्तरकाशी के राहुल व्यास और 12वीं में पौड़ी गढ़वाल के आयुष ममगाई ने प्रदेश में टॉप किया।

10वीं का पास प्रतिशत

उत्तराखंड संस्कृत बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 89.22 फीसदी रहा है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के राहुल व्यास ने 88 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा में टॉप किया है। श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के सक्षम प्रसाद ने 87 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश दूसरा स्थान हासिल किया है। दुर्गादत्त कपिलाश्रमी संस्कृत महाविद्याल हल्द्वानी नैनीताल के जगदीश चंद्र तिवारी 85 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

12वीं का पास प्रतिशत

उत्तराखंड संस्कृत बोर्ड 12वीं कक्षा का पास प्रतिशत 95.52 फीसदी रहा। परीक्षा में ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ झोंजल, सितोनस्यूं पौड़ी गढ़वाल के आयुष ममगाई ने 91 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। देहरादून जिले के दो अभ्यर्थी रिंकी बरिहा और दीक्षांत डंगवाल ने 90.04 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। ऋषिकेश से नीरज बिजल्वाण और देहरादून जिले से दिशु ने 89 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

Also read UK Board 10th,12th Results 2024: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 30 अप्रैल को होगा जारी

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा-10) और उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष यानी 12वीं कक्षा में कुल 1476 में से 1339 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

उत्तराखंड संस्कृत बोर्ड रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • उत्तराखंड संस्कृत बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ukssp.org पर क्लिक करें।
  • उत्तराखंड संस्कृत बोर्ड रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • अब रिजल्ट चेक करें।
  • रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें और सेव भी कर लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications