Saurabh Pandey | April 23, 2024 | 05:55 PM IST | 1 min read
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित की गई थी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च के बीच आयोजित की गई थी।
नई दिल्ली : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (यूबीएसई) की तरफ से उत्तराखंड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा। यूबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर देख सकेंगे।
इस बार उत्तराखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 116379 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जबकि 12वीं की परीक्षा के लिए 94768 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। सभी परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। बोर्ड की तरफ से 30 अप्रैल को ही वर्ष 2022-23 की द्वितीय परीक्षा सुधार परीक्षा का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा।
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित की गई थी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च के बीच आयोजित की गई थी।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड की सोमवार को रामनगर स्थित उत्तराखंड बोर्ड कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें बोर्ड अध्यक्ष महावीर बिष्ट की अध्यक्षता में परीक्षाफल समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2024 30 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे जारी किया जाएगा। इसके बाद परीक्षाफल को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर अपलोड कर दिया जाएगा।