एनटीए यूजीसी नेट जून 2025 आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर पहले अपना पंजीकरण करना होगा।
Santosh Kumar | May 11, 2025 | 03:37 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कल (12 मई) आखिरी तारीख है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक यूजीसी नेट 2025 आवेदन पत्र नहीं भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यूजीसी नेट 2025 रजिस्ट्रेशन और परीक्षा से जुड़ी जानकारी इस लेख में आगे दी गई है।
एनटीए यूजीसी नेट जून 2025 आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा। यूजीसी नेट 2025 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 14 से 15 मई तक उम्मीदवारों के लिए खुली रहेगी।
यूजीसी नेट आवेदन पत्र 2025 भरने के लिए सामान्य वर्ग को 1150 रुपये, जनरल-ईडब्ल्यूएस को 600 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/थर्ड जेंडर को यूजीसी नेट आवेदन शुल्क के रूप में 325 रुपये का भुगतान करना होगा।
उम्मीदवार 13 मई तक यूजीसी नेट 2025 आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा 21 से 30 जून तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।
यूजीसी नेट 2025 परीक्षा 85 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी -
यदि किसी अभ्यर्थी को आवेदन करते समय कोई समस्या आती है, तो वे मदद के लिए 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं तथा ugcnet@nta.ac.in पर ई-मेल करके भी अपनी समस्या या प्रश्न भेज सकते हैं।
इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के साथ लॉग इन करके सीबीएसई रिजल्ट 2025 चेक या डाउनलोड कर सकते हैं।
Santosh Kumar