एनटीए 15 जनवरी की स्थगित की गई यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी करेगा।
Santosh Kumar | January 14, 2025 | 06:38 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 15 जनवरी की स्थगित हुई यूजीसी नेट परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार एनटीए अब 15 जनवरी की यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 21 और 27 जनवरी को आयोजित करेगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के जरिए जारी नोटिस चेक कर सकते हैं। यूजीसी नेट पुनर्निर्धारित परीक्षा एक पाली में आयोजित की जाएगी।
एनटीए ने 13 जनवरी को घोषणा की थी कि 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों के चलते स्थगित कर दी गई है। एजेंसी को इन त्योहारों के मद्देनजर परीक्षा स्थगित करने की मांग मिली थी।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा 21 जनवरी को सुबह की पाली में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक तथा 27 जनवरी को शाम की पाली में दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। विषयों का विवरण नोटिस में देखा जा सकता है।
बता दें कि 16 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट 2024 परीक्षा तय शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएगी। एनटीए 15 जनवरी को स्थगित की गई यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी अलग से जारी करेगा।
यूजीसी नेट 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। एनटीए ने परीक्षा के लिए यूजीसी नेट सिटी स्लिप 2024 पहले ही जारी की है।
Also readUGC NET 2024 Postponed: 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित, अधिसूचना जारी, जानें वजह
उम्मीदवार पुनर्निर्धारित परीक्षा के लिए यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी होने के बाद नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे-
यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 85 विषयों के लिए देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित सहायता के लिए हेल्पलाइन 011-40759000 पर संपर्क या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।
अधिकारी ने बताया कि इस एनजीओ ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का समर्थन किया था। विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा, "हम ईमेल पर नजर रख रहे थे, लेकिन वीपीएन की वजह से स्रोत का पता लगाना मुश्किल था।"
Press Trust of India