Bomb Threat: दिल्ली पुलिस ने स्कूल में बम की धमकी देने के आरोपी का संबंध राजनीतिक रूप से संबद्ध एनजीओ से जोड़ा

अधिकारी ने बताया कि इस एनजीओ ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का समर्थन किया था। पुलिस आतंकी पहलू होने की जांच कर रही है।

10 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने बताया था कि उन्होंने बम की धमकी देने के आरोप में 12वीं कक्षा के एक छात्र को हिरासत में लिया। (इमेज-पीटीआई)
10 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने बताया था कि उन्होंने बम की धमकी देने के आरोप में 12वीं कक्षा के एक छात्र को हिरासत में लिया। (इमेज-पीटीआई)

Press Trust of India | January 14, 2025 | 06:22 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार (14 जनवरी) को दावा किया कि शहर के 400 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी देने के आरोप में हाल ही में गिरफ्तार किया गया 12वीं कक्षा का छात्र एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) से जुड़ा है जो एक राजनीतिक दल का समर्थन करता है।

अधिकारी ने बताया कि इस एनजीओ ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का समर्थन किया था। विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा, "हम ईमेल पर नजर रख रहे थे, लेकिन वीपीएन की वजह से स्रोत का पता लगाना मुश्किल था।"

अधिकारी ने कहा, "हमें यह पता लगाना था कि इसमें कोई आतंकी एंगल तो नहीं है। वीपीएन की वजह से सर्विस प्रोवाइडर पुलिस की मदद नहीं कर पा रहे थे। हमारी टीम ने 8 जनवरी को ईमेल मिलने के बाद नाबालिग को ट्रैक किया।"

Also readDelhi Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी देने के आरोप में 12वीं के छात्र को पुलिस ने हिरासत में लिया

पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि चूंकि ईमेल भेजने वाला नाबालिग था, इसलिए टीम ने फोरेंसिक जांच के लिए उसका लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिया। पुलिस ने नाबालिग द्वारा भेजे गए 400 धमकी भरे ईमेल ट्रैक किए।

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने आरोपी के पिता की पृष्ठभूमि की जांच की, जो एक एनजीओ से जुड़े हैं। यह संगठन अफजल गुरु की फांसी के खिलाफ आवाज उठाता रहा है और एक राजनीतिक दल की मदद भी करता है।

अधिकारी ने राजनीतिक दल का नाम लिए बिना कहा कि मामले की जांच की जा रही है। 10 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने बताया था कि उन्होंने बम की धमकी देने के आरोप में 12वीं कक्षा के एक छात्र को हिरासत में लिया।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications