जारी नोटिस में कहा गया है कि छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
Santosh Kumar | January 13, 2025 | 07:44 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित होने के संबंध में एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर नोटिस जारी किया है। इसमें बताया गया है कि 15 जनवरी 2025 को होने वाली यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा अब नई तारीख पर आयोजित की जाएगी।
जारी अधिसूचना के अनुसार, एनटीए ने कहा कि एनटीए को पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों के मद्देनजर 15 जनवरी 2025 को निर्धारित यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित करने की कई सिफारिशें मिली हैं।
छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए एनटीए ने 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है। हालांकि, 16 जनवरी को होने वाली परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी।
यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 3 से 16 तक निर्धारित है, हालांकि अब 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा अलग तिथि पर होगी। एनटीए जल्द ही नई परीक्षा तिथि की घोषणा करेगा। इसकी घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर ही की जाएगी।
एनटीए 15 जनवरी को स्थगित यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी अलग से जारी करेगा। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
एनटीए ने कल यानी 12 जनवरी को यूजीसी नेट 2024 की सभी परीक्षा तिथियों के लिए एडमिट कार्ड, सिटी स्लिप जारी किया था। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड, सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
दिसंबर सत्र के लिए यूजीसी नेट 2024 परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। सेक्शन के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा। परीक्षा में प्रश्नपत्र अंग्रेजी और हिंदी भाषा में उपलब्ध होगा (भाषा के पेपर को छोड़कर)।
यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 85 विषयों के लिए देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित सहायता के लिए हेल्पलाइन 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।