परीक्षा एजेंसी एनटीए ने अभी तक सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा तिथि और नीट यूजी 2025 शेड्यूल की घोषणा नहीं की गई है।
Abhay Pratap Singh | January 13, 2025 | 01:10 PM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से 18 या 19 जनवरी को सत्र 1 के लिए जेईई मेन 2025 हाल टिकट जारी किया जाएगा। एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की सभी परीक्षा तिथियों के लिए ugcnet.nta.ac.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 16 से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही नई आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2025 (NEET UG 2025) के लिए परीक्षा तिथि और रजिस्ट्रेशन शेड्यूल की घोषणा करेगी। नीट 2025 सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने नीट के विषयों में कोई बदलाव न करते हुए सिलेबस तैयार किया है।
एनटीए की ओर से अभी तक सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गई है। टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी एग्जाम डेट 2025 की घोषणा एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर की जाएगी। बता दें कि, पिछले साल CUET UG 2024 परीक्षा 15 से 18 मई के बीच पेन एवं पेपर मोड में और 21 से 24 मई के बीच ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी।
एनटीए ने सत्र 1 के लिए जेईई मेन 2025 परीक्षा शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है। जेईई मेन परीक्षा पर्ची में उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र वाले शहर की जांच कर सकते हैं। जेईई मेन्स हाल टिकट 2025 परीक्षा से तीन दिन पहले जारी होने की उम्मीद है। जेईई मेन 2025 सत्र-1 का आयोजन 22 जनवरी से 30 जनवरी, 2025 तक किया जाएगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन 2025 जनवरी सत्र एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। जेईई मेन जनवरी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन विवरण का उपयोग करना होगा।
जेईई मेन 2025 परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, पेपर 1 (बीई/बीटेक) 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को और पेपर 2 30 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। पेपर 1 दो शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। वहीं, पेपर 2 एक शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
नीट यूजी, सीयूईटी, सीएसआईआर यूजीसी नेट सहित अन्य एनटीए परीक्षाओं पर नवीनतम अपडेट के लिए कैंडिडेट को Careers360 पर बने रहने की सलाह दी गई है।
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 लिंक ugcnet.nta.ac.in पर सक्रिय है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा शुरू होने से तीन दिन पहले जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 जारी करेगी। आवेदक आवेदन संख्या और जन्म तिथि के माध्यम से जेईई मेन्स हॉल टिकट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने जेईई मेन्स एडमिट कार्ड 2025 के साथ एक वैध फोटो आईडी प्रूफ परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा।
एनटीए ने अभी तक जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड (jee mains exam date) जारी करने की तिथि की घोषणा नहीं की है। हालांकि, जेईई मेन एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से तीन दिन पहले 18 या 19 जनवरी को जारी होने की उम्मीद है।
उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में जेईई मेन 2024 कट-ऑफ (nta jee mains admit card) की जांच कर सकते हैं:
कैटेगरी | कटऑफ |
---|---|
सामान्य | 93.2362181 |
सामान्य-पीडब्ल्यूडी | 0.0018700 |
ईडब्ल्यूएस | 81.3266412 |
ओबीसी | 79.6757881 |
एससी | 60.0923182 |
एसटी | 46.6975840 |
nta jee mains 2025 परीक्षा शहर सूचना पर्ची पर निम्नलिखित विवरण प्रदर्शित होंगे:
विशेषज्ञों के अनुसार, संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा के लिए 10 दिन से भी कम समय बचा है, ऐसे में छात्रों को अधिक से अधिक जेईई मेन मॉक टेस्ट देने चाहिए और समय प्रबंधन पर ध्यान देना चाहिए।
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करना आवश्यक है।
इसे भी पढ़ें - UGC NET Admit Card 2024: यूजीसी नेट एडमिट कार्ड, सिटी स्लिप सभी एग्जाम डेट्स के लिए ugcnet.nta.ac.in पर जारी
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने जानकारी दी है कि नीट 2025 की नई आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in है।
इसे भी पढ़ें - NEET PG 2024: एमबीबीएस के बाद सबसे अधिक मांग वाले टॉप 5 पीजी मेडिकल कोर्स; फीस और एलिजिबिलिटी जानें
एनटीए ने जेईई मेन 2025 परीक्षा शहर सूचना पर्ची jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दी है।