Abhay Pratap Singh | January 10, 2024 | 05:31 PM IST | 1 min read
यूजीसी अध्यक्ष प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने इग्नू के 4 वर्षीय यूजी कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।
नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने 10 जनवरी को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (इग्नू) के चार वर्षीय यूजी कार्यक्रम का शुभारंभ जी-20 प्रेसीडेंसी और भारत की वैश्विक नेतृत्व भूमिका पर राष्ट्रीय सेमिनार में किया। यूजीसी अध्यक्ष इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
सोशल साइट ‘एक्स’ पर प्रो. एम. जगदीश कुमार ने लिखा कि “आज, मुझे विभिन्न विषयों में इग्नू के चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (एफवाईयूपी) को लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। FYUP भारतीय उच्च शिक्षा में एक आवश्यक सुधार है। देशभर के छात्रों को इग्नू के एफवाईयूपी में नामांकन का अवसर मिलेगा।”
यूजीसी अध्यक्ष ने आगे लिखा कि “इग्नू के कई कोर्स SWAYAM पर भी उपलब्ध हैं। कोई छात्र इन पाठ्यक्रमों को अपने नियमित कार्यक्रम के हिस्से के रूप में लेना चाहता हो या अपने प्राथमिक अनुशासन से भिन्न विषय में एक साथ यूजी डिग्री करना चाहता हो तो यह छात्रों के लिए पर्याप्त अवसर है। चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम शुरू करने के लिए इग्नू को बधाई।”