Abhay Pratap Singh | January 10, 2024 | 04:03 PM IST | 1 min read
प्रवेश प्रक्रिया पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 15 जनवरी तक 50,000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।
नई दिल्ली: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) दिल्ली ने AILET 2024 बीए एलएलबी की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए AILET 2024 काउंसलिंग से गुजरना होगा।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर मेरिट सूची डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया पूरा करने के लिए 15 जनवरी तक अभ्यर्थियों को 50,000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। जिसके बाद आधिकारिक वेबसाइट से अपना प्रोविजनल ऑफर लेटर डाउनलोड कर सकेंगे।
AILET BA LLB परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर 2023 को किया गया। जिसके बाद 11 दिसंबर को उत्तर कुंजी व 13 दिसंबर को परीक्षा परिणाम जारी किया गया था। बता दें कि चयनित उम्मीदवारों की तीसरी मेरिट लिस्ट 23 जनवरी 2024 को जारी की जाएगी।