शेड्यूल के अनुसार, यूसीईईडी, सीईईडी 2025 परीक्षा 19 जनवरी को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर एक पाली में आयोजित की गई थी।
Santosh Kumar | January 20, 2025 | 06:40 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे ने आज यानी 20 जनवरी को यूसीईईडी, सीईईडी 2025 परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार यूसीईईडी, सीईईडी 2025 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से जारी ड्राफ्ट आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। यूसीईईडी, सीईईडी ड्राफ्ट आंसर-की 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है।
उम्मीदवारों को यूसीईईडी 2025 आंसर-की डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in/2025/ पर जाना होगा, जबकि सीईईडी 2025 आंसर-की के लिए ceed.iitb.ac.in/2025 पर जाना होगा।
शेड्यूल के अनुसार, यूसीईईडी, सीईईडी 2025 परीक्षा 19 जनवरी को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। यूसीईईडी, सीईईडी 2025 परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही पाली में हुई थी।
उम्मीदवार 21 से 23 जनवरी, 2025 तक यूसीईईडी, सीईईडी 2025 आंसर-की पर टिप्पणियां/आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। टिप्पणियां वेबसाइट के माध्यम से ली जाएंगी। ईमेल के माध्यम से की गई टिप्पणियां मान्य नहीं होंगी।
यूसीईईडी, सीईईडी 2025 फाइनल आंसर-की 29 जनवरी 2025 को जारी की जाएगी, जबकि रिजल्ट 7 मार्च को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
Also readJEE Advanced 2025: आईआईटी बॉम्बे के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से यूसीईईडी, सीईईडी 2025 प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं-
एनटीए ने 22, 23, और 24 जनवरी की परीक्षा के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 पहले ही जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एनटीए द्वारा बनाए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
Santosh Kumar