UCEED, CEED 2025 Answer Key: यूसीईईडी, सीईईडी ड्राफ्ट आंसर-की जारी, जानें डाउनलोड प्रक्रिया, वेबसाइट लिंक

Santosh Kumar | January 20, 2025 | 06:40 PM IST | 1 min read

शेड्यूल के अनुसार, यूसीईईडी, सीईईडी 2025 परीक्षा 19 जनवरी को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर एक पाली में आयोजित की गई थी।

यूसीईईडी, सीईईडी ड्राफ्ट आंसर-की 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूसीईईडी, सीईईडी ड्राफ्ट आंसर-की 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे ने आज यानी 20 जनवरी को यूसीईईडी, सीईईडी 2025 परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार यूसीईईडी, सीईईडी 2025 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से जारी ड्राफ्ट आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। यूसीईईडी, सीईईडी ड्राफ्ट आंसर-की 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है।

उम्मीदवारों को यूसीईईडी 2025 आंसर-की डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in/2025/ पर जाना होगा, जबकि सीईईडी 2025 आंसर-की के लिए ceed.iitb.ac.in/2025 पर जाना होगा।

शेड्यूल के अनुसार, यूसीईईडी, सीईईडी 2025 परीक्षा 19 जनवरी को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। यूसीईईडी, सीईईडी 2025 परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही पाली में हुई थी।

UCEED, CEED 2025 Answer Key: फाइनल आंसर-की, रिजल्ट डेट

उम्मीदवार 21 से 23 जनवरी, 2025 तक यूसीईईडी, सीईईडी 2025 आंसर-की पर टिप्पणियां/आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। टिप्पणियां वेबसाइट के माध्यम से ली जाएंगी। ईमेल के माध्यम से की गई टिप्पणियां मान्य नहीं होंगी।

यूसीईईडी, सीईईडी 2025 फाइनल आंसर-की 29 जनवरी 2025 को जारी की जाएगी, जबकि रिजल्ट 7 मार्च को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

Also readJEE Advanced 2025: आईआईटी बॉम्बे के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता

UCEED, CEED Answer Key 2025: आंसर-की कैसे करें डाउनलोड

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से यूसीईईडी, सीईईडी 2025 प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in/2025/ या ceed.iitb.ac.in/2025 पर जाएं।
  • होमपेज पर यूसीईईडी, सीईईडी 2025 आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।
  • परीक्षा की उत्तर कुंजी की पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • यूसीईईडी, सीईईडी आंसर-की के माध्यम से अपने अंको की गणना करें।
  • पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और यदि आवश्यक हो तो आपत्ति दर्ज करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications