UCEED Result 2025: यूसीईईडी रिजल्ट कल uceed.iitb.ac.in पर होगा जारी, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

यूसीड रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

यूसीईईडी 2025 परीक्षा 19 जनवरी को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूसीईईडी 2025 परीक्षा 19 जनवरी को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 6, 2025 | 06:55 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT Bombay) कल 7 मार्च को अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन 2025 (UCEED 2025) के नतीजे घोषित करेगा। यूसीड 2025 परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक घोषणा के बाद ऑफिशियल वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाकर यूसीईईडी 2025 परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे।

यूसीड रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। आईआईटी बॉम्बे द्वारा यूसीईईडी परिणाम के साथ ही यूसीड 2025 टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी। यूसीड टॉपर्स लिस्ट 2025 में उम्मीदवारों का नाम, रैंक और स्कोर शामिल होंगे।

UCEED परीक्षा IISc बैंगलोर, आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, जोधपुर, कानपुर, रुड़की, IIITDM जबलपुर, IIITDM कांचीपुरम और डिजाइन स्कूलों द्वारा पेश किए जाने वाले BDes कार्यक्रमों के लिए आयोजित की जाती है। यूसीड 2025 एग्जाम यूजी प्रोग्राम इन डिजाइन में प्रवेश के लिए 19 जनवरी को आयोजित की गई थी।

Also readNEET UG 2025 Registration: नीट यूजी रजिस्ट्रेशन का कल अंतिम दिन; 4 मई को होगा एग्जाम, जानें परीक्षा पैटर्न

यूसीड स्कोर कार्ड में नाम, पंजीकरण संख्या, रोल नंबर, जन्म तिथि, श्रेणी, कुल प्राप्त अंक, भाग ए में अंक (बहुविकल्पीय प्रश्न) और भाग बी में अंक (ड्राइंग-आधारित प्रश्न) की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा, समग्र रैंक, श्रेणी रैंक (यदि लागू हो), संबंधित श्रेणी के लिए कटऑफ अंक और योग्यता स्थिति (योग्य/अयोग्य) प्रदर्शित होगी।

आईआईटी बॉम्बे ने 6 फरवरी को UCEED 2025 परीक्षा के लिए भाग ए कट-ऑफ अंक जारी किए। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए उम्मीदवारों को भाग बी कट-ऑफ को पूरा करना होगा। यूसीईईडी स्कोरकार्ड की वैधता एक वर्ष के लिए होती है। उम्मीदवार लगातार दो वर्षों में दो बार यूसीड में उपस्थित हो सकते हैं।

UCEED Result 2025 Date: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूसीड रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकेंगे:

  • आधिकारिक UCEED वेबसाइट uceed.iitb.ac.inपर जाएं।
  • ‘यूसीईईडी 2025 रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  • विवरण सबमिट करें और परिणाम डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications