UCEED 2024: यूसीईईडी बीडिज चरण-3 सीट आवंटन परिणाम uceed.iitb.ac.in पर जारी, शुल्क भुगतान तिथि जानें

यूसीईईडी बीडिज राउंड-3 के लिए उम्मीदवारों को सीट वापस लेने का समय 15 जून से 19 जून 2024 तक दिया गया है।

यूसीईईडी राउंड-3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)यूसीईईडी राउंड-3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 11, 2024 | 08:27 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Bombay) ने अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (यूसीईईडी) 2024 सीट आवंटन चरण-3 का परिणाम जारी कर दिया है। बीडिज चरण-3 काउंसलिंग में भाग लेने वाले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाकर यूसीईईडी 2024 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकते हैं।

UCEED 2024 सीट आवंटन उम्मीदवार की मेरिट रैंक और कॉलेज वरीयता के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए उम्मीदवारों को 14 जून शाम 06:00 बजे तक UCEED 2024 राउंड-3 सीट स्वीकृति शुल्क जमा करना होगा। सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान पोर्टल के माध्यम से ही करना होगा।

Background wave

नोटिस में कहा गया कि, दिए गए समय सीमा के भीतर सीट स्वीकृत शुल्क भुगतान न करने पर आवंटन रद्द कर दिया जाएगा, जिसे फिर मेरिट लिस्ट में अगले उम्मीदवार को सौंप दिया जाएगा। राउंड-3 के लिए सीट वापस लेने का विकल्प उम्मीदवारों के लिए 15 जून से 19 जून 2024 तक उपलब्ध रहेगा।

सीट अलॉटमेंट के लिए कैंडिडेट को UCEED 2024 सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य, जनरल-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी गैर-क्रीमी लेयर वर्ग के उम्मीदवारों को 60,000 रुपये सीट स्वीकृति शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/ एसटी/ दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को केवल 15,000 रुपये का भुगतान करना होगा।

Also readQS World University Rankings 2025: आईआईटी बॉम्बे और दिल्ली टॉप 150 यूनिवर्सिटी में शामिल, रैंकिग लिस्ट

शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी रुड़की और आईआईआईटीडीएम जबलपुर में बीडिज (BDes) कार्यक्रम में प्रवेश के लिए तीसरे चरण में चयनित उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की गई है। अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

UCEED 2024 participating institutes and seat matrix: संस्थान एवं सीट मैट्रिक्स

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में UCEED 2024 में भाग लेने वाले संस्थानों और सीट मैट्रिक्स की लिस्ट देख सकते हैं:

संस्थानसामान्यसामान्य-पीडब्ल्यूडी

ईडब्ल्यूएस


ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडीओबीसी-एनसीएलओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडीएससी

एससी-पीडब्ल्यूडी


एसटी

एसटी-पीडब्ल्यूडी


कुल

आईआईटी बॉम्बे

14

1

4

0

9

1

5

0

3

0

37

आईआईटी दिल्ली

7

1

2

0

5

0

3

0

2

0

20

आईआईटी गुवाहाटी

23

0

5

1

15

0

7

1

3

1

56

आईआईटी हैदराबाद

10

0

3

0

6

1

4

0

2

0

26

आईआईटी रुड़की

7

1

2

0

5

0

3

0

2

0

20

आईआईआईटीडीएम जबलपुर

26

1

6

0

17

1

10

0

4

1

66

कुल

87

4

22

1

57

3

32

1

16

2

225


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications