मुंबई के दो कॉलेज सीयूईटी 2024 स्कोर की जगह कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर देंगे यूजी कोर्स में प्रवेश

सोमैया विद्याविहार विश्वविद्यालय द्वारा पिछले साल सीयूईटी परिणाम जारी होने से पहले ही कक्षा 12वीं परीक्षा अंकों के आधार पर सीधे प्रवेश के माध्यम से 90 प्रतिशत सीटें भरी गई थी।

मुंबई के मीठीबाई कॉलेज द्वारा 13 यूजी कोर्स में कक्षा 12 के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
मुंबई के मीठीबाई कॉलेज द्वारा 13 यूजी कोर्स में कक्षा 12 के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 14, 2024 | 06:31 PM IST

नई दिल्ली: मुंबई के दो स्वायत्त कॉलेजों ने इस बार सीयूईटी 2024 स्कोर की जगह कक्षा 12वीं की परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर छात्रों को यूजी 2024 पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने का फैसला लिया है। इन दोनों ऑटोनॉमस कॉलेजों में नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (एनएम कॉलेज) और मीठीबाई कॉलेज ऑफ आर्ट्स का नाम शामिल है।

मीडिया संस्थान टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक रिपोर्ट में बताया कि एनएम कॉलेज और मीठीबाई कॉलेज ने सीयूईटी से बाहर निकलने का फैसला किया है, क्योंकि राष्ट्रीय स्तर की यूजी प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल मुंबई के कॉलेजों द्वारा अपनाई जाने वाली समय सारणी के अनुरूप नहीं है।

रिपोर्ट में कहा गया कि इस वर्ष सोमैया विद्याविहार विश्वविद्यालय सीयूईटी स्कोर के आधार पर यूजी पाठ्यक्रमों की सीटें भर सकता है, क्योंकि उसे उम्मीद है कि पिछले वर्ष की तुलना में रिजल्ट जल्द जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 के बीच आयोजित की जाएगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमैया विद्याविहार विश्वविद्यालय ने पिछले वर्ष सीयूईटी यूजी के माध्यम से प्रवेश की पेशकश करने की घोषणा की थी, लेकिन सीयूईटी परिणाम घोषित होने से पहले ही कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर सीधे प्रवेश के माध्यम से 90% सीटें भरी थी।

बता दें कि दो स्वायत्त कॉलेज नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स और मीठीबाई कॉलेज ऑफ आर्ट्स ने पिछले साल सीयूईटी यूजी के माध्यम से प्रवेश की पेशकश की थी। नोटिस जारी करते हुए मीठीबाई कॉलेज ने 13 यूजी पाठ्यक्रमों में कक्षा 12 के अंकों के आधार पर प्रवेश देने की बात कही है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications