TERI SAS 2025: टेरी स्कूल ऑफ एडवांस्ड स्टडीज ने 4 वर्षीय यूजी और 5 वर्षीय एकीकृत प्रोग्राम के लिए मांगे आवेदन

Abhay Pratap Singh | May 27, 2025 | 02:46 PM IST | 3 mins read

टेरी स्कूल ऑफ एडवांस्ड स्टडीज के एफवाईयूपी और एफवाईआईपीपी प्रोग्राम में सीयूईटी यूजी/ नीट स्कोर/ जेईई मेन स्कोर के माध्यम से संबंधित पाठ्यक्रमों में दाखिला दिया जाएगा।

टेरी एसएएस एडमिशन 2025 के लिए www.terisas.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
टेरी एसएएस एडमिशन 2025 के लिए www.terisas.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: टेरी स्कूल ऑफ एडवांस्ड स्टडीज (TERI SAS), नई दिल्ली ने 4 वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (एफवाईयूपी) और 5 वर्षीय एकीकृत यूजी एवं पीजी कार्यक्रम (एफवाईआईपीपी) में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी टेरी एसएएस की आधिकारिक वेबसाइट www.terisas.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

टेरी स्कूल ऑफ एडवांस्ड स्टडीज के एफवाईयूपी और एफवाईआईपीपी प्रोग्राम में सीयूईटी यूजी/ नीट स्कोर/ जेईई मेन स्कोर के माध्यम से संबंधित पाठ्यक्रमों में दाखिला दिया जाएगा। टेरी एसएएस द्वारा चार वर्षीय स्नातक प्रोग्राम और पांच वर्षीय एकीकृत यूजी-पीजी प्रोग्राम अगस्त 2025 में शुरू किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए www.terisas.ac.in/why-teri-sas.php विजिट कर सकते हैं।

TERI SAS Admission 2025: पात्रता और पाठ्यक्रम

टेरी स्कूल ऑफ एडवांस्ड स्टडीज के 4 वर्षीय यूजी और 5 वर्षीय एकीकृत प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी नीचे दी गई सारणी में पात्रता और पाठ्यक्रमों की जांच कर सकते हैं:

प्रोग्राम

प्रवेश मानदंड

चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (एफवाईयूपी)

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में चार वर्षीय यूजी (एफवाईयूपी) कार्यक्रम (बीबीए)

सीनियर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट या हायर सेकेंडरी (12वीं कक्षा) सर्टिफिकेट जिसमें (ओपन स्कूल और पत्राचार) शामिल है, किसी भी विषय से ग्रेड 12 या समकक्ष सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद प्राप्त किया गया। कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

CUET-UG स्कोर स्वीकार्य।

अर्थशास्त्र में चार वर्षीय यूजी (एफवाईयूपी) कार्यक्रम (बीएससी ऑनर्स/रिसर्च के साथ ऑनर्स)

वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र या उच्चतर माध्यमिक (12वीं कक्षा) प्रमाण पत्र (ओपन स्कूल और पत्राचार) जो 12वीं कक्षा में गणित या अनुप्रयुक्त गणित के साथ किसी भी विषय से 12वीं कक्षा या समकक्ष सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद प्राप्त किया गया हो।

ग्रेड 12 में गणित/अनुप्रयुक्त गणित की पृष्ठभूमि के बिना आवेदकों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) में वरिष्ठ माध्यमिक (10+2 स्तर के समकक्ष) गणित पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा करने पर पात्र माना जा सकता है। कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।
CUET-UG स्कोर स्वीकार्य

डेटा साइंस में चार वर्षीय यूजी (एफवाईयूपी) कार्यक्रम (बीएससी ऑनर्स/रिसर्च के साथ ऑनर्स)

किसी भी विषय में सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा (10+2) प्रमाणपत्र (ओपन स्कूल और पत्राचार) या समकक्ष, किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ।

प्रवेश प्रक्रिया अर्हक डिग्री में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर होगी। प्रवेश प्रक्रिया अर्हक डिग्री में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर होगी, जिसके बाद बातचीत/परामर्श होगा।
CUET-UG स्कोर स्वीकार्य

पर्यावरण अध्ययन में चार वर्षीय यूजी (एफवाईयूपी) कार्यक्रम (बीएससी ऑनर्स/रिसर्च के साथ ऑनर्स)

किसी भी विषय में सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा (10+2) प्रमाणपत्र (ओपन स्कूल और पत्राचार) या समकक्ष, किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ।

प्रवेश प्रक्रिया योग्यता डिग्री में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर होगी, जिसके बाद बातचीत/परामर्श होगा।
CUET-UG स्कोर स्वीकार्य

जैव प्रौद्योगिकी में चार वर्षीय यूजी (एफवाईयूपी) कार्यक्रम (बीएससी ऑनर्स/रिसर्च के साथ ऑनर्स)

किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से विज्ञान या समकक्ष में सीनियर सेकेंडरी स्कूल (10 + 2) प्रमाण पत्र, कुल मिलाकर कम से कम 50% अंकों के साथ (3 विषयों में से सर्वश्रेष्ठ + अंग्रेजी)।

प्रवेश वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर दिया जाएगा, जिसके बाद बातचीत/परामर्श दिया जाएगा।
CUET-AND स्कोर/NEET स्कोर/JEE मेन्स स्कोर स्वीकार्य

पांच वर्षीय एकीकृत कार्यक्रम- यूजी और पीजी

जैव प्रौद्योगिकी में पांच वर्षीय यूजी कार्यक्रम (बीएससी ऑनर्स/रिसर्च के साथ ऑनर्स)

किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से विज्ञान या समकक्ष में सीनियर सेकेंडरी स्कूल (10 + 2) प्रमाण पत्र, कुल मिलाकर कम से कम 50% अंकों के साथ (3 विषयों में से सर्वश्रेष्ठ + अंग्रेजी)।

प्रवेश वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर दिया जाएगा, जिसके बाद बातचीत/परामर्श दिया जाएगा।
CUET-AND स्कोर/NEET स्कोर/JEE मेन्स स्कोर स्वीकार्य

पर्यावरण अध्ययन में पांच वर्षीय एकीकृत पीजी (एफवाईआईपीपी) कार्यक्रम (एमएससी)

किसी भी विषय में सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा (10+2) प्रमाणपत्र (ओपन स्कूल और पत्राचार) या समकक्ष, किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ।

प्रवेश प्रक्रिया योग्यता डिग्री में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर होगी, जिसके बाद बातचीत/परामर्श होगा।
CUET-UG स्कोर स्वीकार्य

डेटा विज्ञान में पांच वर्षीय एकीकृत पीजी (एफवाईआईपीपी) कार्यक्रम (एमएससी)

किसी भी विषय में सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा (10+2) प्रमाणपत्र (ओपन स्कूल और पत्राचार) या समकक्ष, किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ।

प्रवेश प्रक्रिया योग्यता डिग्री में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर होगी, जिसके बाद बातचीत/परामर्श होगा।
CUET-UG स्कोर स्वीकार्य

[

विशेष समाचार

]
[

सम्बंधित खबर

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications