UPCATET Admit Card 2024: यूपी सीएटीईटी एडमिट कार्ड upcatet.org पर जारी, डाउनलोड प्रक्रिया, एग्जाम डेट

Saurabh Pandey | May 27, 2024 | 06:40 PM IST | 1 min read

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एसवीपीयूएटी) बी.एससी., बीवीएससी., बी.टेक., एम.एससी.,एम.वी.एससी.,एम.टेक., पीएच.डी. सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए यूपीसीएटीईटी 2024 आयोजित करेगा।

यूपी सीएटीईटी एडमिट कार्ड 2024 जारी हो गया है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
यूपी सीएटीईटी एडमिट कार्ड 2024 जारी हो गया है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

नई दिल्ली : सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ ने उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि और प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (यूपी सीएटीईटी) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यूपी सीएटीईटी परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार UPCATET 2024 की आधिकारिक वेबसाइट upcatet.org पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपी सीएटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

UPCATET 2024: परीक्षा तिथि

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की तरफ से UPCATET परीक्षा 2024 11 से 12 जून को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। यह स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी) और पीएचडी में प्रवेश के लिए प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है।

एस.वी.पी. यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, मेरठ ने इस वर्ष परीक्षा के लिए गोरखपुर को नए परीक्षा केंद्र के रूप में जोड़ा गया है। UPCATET 2024 परीक्षा केंद्र के रूप में उम्मीदवारों को गोरखपुर या आज़मगढ़ मिल सकता है। जिन्होंने आवेदन पत्र जल्दी भर दिया है, उन्हें अपना परीक्षा केंद्र उनके स्थान के निकट मिलेगा।

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एसवीपीयूएटी) बी.एससी., बीवीएससी., बी.टेक., एम.एससी., एम.वी.एससी., एम.टेक., पीएच.डी. सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए यूपीसीएटीईटी 2024 आयोजित करेगा।

Also read शिव नादर इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस का 10वां दीक्षांत समारोह, 800 से ज्यादा छात्रों को दी गईं डिग्रियां

UPCATET 2024: परीक्षा तिथियां

  • यूजी: 11 जून, 2024 (सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक)
  • पीजी: 12 जून, 2024 (सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक)
  • पीएच.डी. एवं एमबीए: 12 जून, 2024

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications