ICAI CA Exam 2024: आईसीएआई सीए परीक्षा स्थगित करने वाली याचिका को एससी ने किया खारिज, जानें पूरा मामला

आईसीएआई सीए परीक्षा 2024 की तिथियां और लोकसभा चुनाव 2024 आस-पास होने के चलते परीक्षा स्थगित करने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी।

एससी ने कहा- आईसीएआई सीए परीक्षा में रजिस्टर्ड 4.36 लाख से अधिक छात्र प्रभावित होंगे। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एससी ने कहा- आईसीएआई सीए परीक्षा में रजिस्टर्ड 4.36 लाख से अधिक छात्र प्रभावित होंगे। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | April 30, 2024 | 08:21 AM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (एससी) ने आईसीएआई सीए परीक्षा 2024 स्थगित करने वाली याचिका को खारिज कर दी है। टिप्पणी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, इस फैसले से आईसीएआई सीए परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत 4.36 लाख से अधिक छात्र प्रभावित होंगे।

आईसीएआई सीए परीक्षा 2024 की तिथियां और लोकसभा चुनाव 2024 की डेट आस-पास होने के चलते आईसीएआई सीए परीक्षा 2024 स्थगित करने की मांग वाली याचिका एससी में दायर की गई थी। जिस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए याचिका खारिज की है।

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने मामले की सुनवाई की। इस दौरान पाया कि सीए परीक्षा 2024 देश भर के 591 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी और आईसीएआई परीक्षाएं मतदान की तिथियों पर आयोजित होने की उम्मीद नहीं है।

Also readUK Board 10th, 12th Result 2024 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट आज होंगे जारी, डायरेक्ट लिंक, टॉपर्स

बार और बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, “परीक्षाओं का शेड्यूल नीतिगत निर्णयों से संबंधित है। लेकिन मतदान के अधिकार के महत्व को ध्यान में रखते हुए हमने उन उम्मीदवारों के प्रस्ताव की जांच की है, जो परीक्षा में शामिल होंगे और उन्हें मतदान करने की भी आवश्यकता होगी। 591 केंद्र हैं और मतदान तिथियों पर कोई परीक्षा नहीं है।”

चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान का आयोजन 19 अप्रैल से शुरू हुआ है, जो 1 जून तक चलेगा। लोकसभा चुनाव देशभर में सात चरणों में आयोजित किया जाएगा। मतदान समाप्त होने के बाद 4 जून 2024 को आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा।

ICAI CA Exam 2024: एग्जाम शेड्यूल

  • इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट (आईसीएआई) ने सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल परीक्षा 2024 के लिए सीए मई सत्र की परीक्षा तिथियां स्थगित कर दी थी।
  • संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, सीए इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 ग्रुप-1 के लिए 3, 5, 9 मई को और ग्रुप-2 के लिए 11, 15, 17 मई को आयोजित की जाएगी।
  • वहीं, सीए फाइनल परीक्षा 2024 ग्रुप-1 के लिए 2, 4, 8 मई और ग्रुप-2 के लिए 11, 15 और 17 मई को आयोजित होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications