AEEE Admit Card 2024: अमृता इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड चरण-2 के लिए डाउनलोड डेट की गई स्थगित

एईईई 2024 चरण 2 हाल टिकट डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

एईईई चरण-2 परीक्षा 2 मई से 12 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एईईई चरण-2 परीक्षा 2 मई से 12 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 30, 2024 | 07:27 AM IST

नई दिल्ली: अमृता विश्व विद्यापीठम ने चरण-2 के लिए अमृता इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एईईई) एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने की तिथि स्थगित कर दी है। संशोधित तिथि के अनुसार, अब एईईई चरण 2 का एडमिट कार्ड आज यानी 30 अप्रैल 2024 को जारी किया जाएगा।

आधिकारिक घोषणा के बाद कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट amrita.edu पर जाकर एईईई एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अमृता यूनिवर्सिटी एडमिट कार्ड 2024 में आवेदक का विवरण, परीक्षा की जानकारी और महत्वपूर्ण निर्देश शामिल होंगे।

अमृता इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2024 चरण 2 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आवेदकों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, AEEE 2024 चरण 2 की परीक्षाएं 2 मई से 12 मई तक आयोजित की जाएंगी।

Also readUK Board 10th, 12th Result 2024 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट आज होंगे जारी, डायरेक्ट लिंक, टॉपर्स

AEEE 2024 परीक्षा का दूसरा चरण तीन सत्रों में आयोजित किया जाएगा। AEEE चरण 2 परीक्षा की अवधि दो घंटे 30 मिनट होगी। प्रश्न पत्र में कुल 300 अंकों के 100 प्रश्न होंगे। प्रश्नपत्र को चार खंड भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी में बांटा गया है।

एईईई चरण-2 परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थियों को तीन अंक दिए जाएंगे। वहीं, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

AEEE admit card 2024 phase 2: कैसे डाउनलोड करें?

चरण 2 के लिए एईईई 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट amrita.edu पर जाएं।
  • होमपेज पर एईईई चरण 2 एडमिट कार्ड 2024 के लिंक पर क्लिक करें
  • लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
  • AEEE 2024 एडमिट कार्ड चरण 2 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications