Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट का फैसला, शिक्षण सेवा में बने रहने या पदोन्नति के लिए टीईटी अनिवार्य

Saurabh Pandey | September 2, 2025 | 08:28 AM IST | 2 mins read

सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि शिक्षक बनने के इच्छुक और पदोन्नति के इच्छुक सेवारत शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

यदि कोई शिक्षक (जिसकी सेवा अवधि पांच वर्ष से कम शेष है) पदोन्नति चाहता है, तो उसे टीईटी उत्तीर्ण करना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
यदि कोई शिक्षक (जिसकी सेवा अवधि पांच वर्ष से कम शेष है) पदोन्नति चाहता है, तो उसे टीईटी उत्तीर्ण करना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को फैसला सुनाया कि शिक्षण सेवा में बने रहने या पदोन्नति पाने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य है। हालांकि, न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति मनमोहन की पीठ ने उन शिक्षकों को राहत दी जिनकी सेवानिवृत्ति आयु केवल पांच वर्ष शेष है और निर्देश दिया कि वे सेवा में बने रह सकते हैं।

अदालत ने आगे कहा, "हालांकि, हम यह स्पष्ट करते हैं कि यदि कोई शिक्षक (जिसकी सेवा अवधि पांच वर्ष से कम शेष है) पदोन्नति चाहता है, तो उसे टीईटी उत्तीर्ण किए बिना पात्र नहीं माना जाएगा।" न्यायालय ने कहा कि जिन शिक्षकों की सेवा अवधि पांच वर्ष से अधिक है, उन्हें सेवा जारी रखने के लिए दो वर्षों के भीतर टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

न्यायालय ने आदेश दिया कि यदि इनमें से कोई भी शिक्षक हमारे द्वारा निर्धारित समय के भीतर टीईटी उत्तीर्ण करने में असफल रहता है, तो उसे सेवा छोड़नी होगी। उन्हें अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त किया जा सकता है; और उन्हें जो भी सेवांत लाभ प्राप्त करने का अधिकार है, उसका भुगतान किया जा सकता है। हम एक शर्त जोड़ते हैं कि सेवांत लाभ प्राप्त करने के लिए, ऐसे शिक्षकों को नियमों के अनुसार, सेवा की अर्हक अवधि पूरी करनी होगी।

यदि किसी शिक्षक ने अर्हक सेवा पूरी नहीं की है और उसमें कोई कमी है, तो उसके मामले पर सरकार के उपयुक्त विभाग द्वारा उसके द्वारा अभ्यावेदन दिए जाने पर विचार किया जा सकता है।"

Also read UPSC Pratibha Setu: यूपीएससी प्रतिभा सेतु पोर्टल क्या है? पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में किया जिक्र

न्यायालय ने विभिन्न मुद्दों से संबंधित अपीलों के एक ग्रुप पर निर्णय सुनाया, जिसमें यह भी शामिल था कि क्या आरटीई अधिनियम अल्पसंख्यक संस्थानों पर लागू होता है और यदि हां, तो क्या अल्पसंख्यक संस्थानों के शिक्षकों के लिए टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य हो सकता है और क्या यह अनुच्छेद 30 का उल्लंघन करता है।

न्यायालय ने कहा कि सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी की प्रयोज्यता पर, हमने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि नियुक्ति के इच्छुक लोगों और पदोन्नति के माध्यम से नियुक्ति के इच्छुक सेवारत शिक्षकों को टीईटी उत्तीर्ण करना होगा अन्यथा उन्हें अपनी उम्मीदवारी पर विचार करने का कोई अधिकार नहीं होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications