Santosh Kumar | September 2, 2025 | 03:26 PM IST | 2 mins read
बीपीएससी असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर 2025 प्री परीक्षा राज्य के 11 जिलों में आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 195 परीक्षा केंद्र होंगे।
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ) प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि की घोषणा कर दी है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा 10 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। बीपीएससी एएसओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 4 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे। बिहार सचिवालय में 41 रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है।
बीपीएससी एएसओ प्री परीक्षा राज्य के 11 जिलों में आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 195 परीक्षा केंद्र होंगे। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट में लॉगइन करेंगे और वहीं से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
अभ्यर्थी आवंटित परीक्षा केंद्र पर किसी भी अनियमितता/कदाचार के संबंध में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा केंद्र और परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी 8 सितंबर से अभ्यर्थियों के डैशबोर्ड पर उपलब्ध होगी।
परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र की प्रिंट कॉपी के साथ पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। बिना पहचान पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम ढाई घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में सुबह 11 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति होगी। अभ्यर्थियों को निर्धारित समय सुबह 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना सुनिश्चित करना होगा। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
प्रारंभिक परीक्षा पुस्तकों के साथ आयोजित की जाएगी, अर्थात अभ्यर्थी चाहें तो अपने साथ पुस्तकें ले जा सकते हैं। प्रत्येक खंड के लिए केवल एक पुस्तक ही ले जाने की अनुमति होगी। अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में अधिकतम 3 पुस्तकें ले जा सकते हैं।
केवल एनसीईआरटी/बीएसईबी/आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड की पाठ्य पुस्तकें ही स्वीकार की जाएंगी। किसी भी विषय से संबंधित गाइड, किसी पुस्तक की फोटोकॉपी या हस्तलिखित नोट्स परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
परीक्षा केंद्र परिसर में कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वॉच आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना प्रतिबंधित है। यदि परीक्षार्थी प्रतिबंधित सामान के साथ पकड़ा जाता है, तो इसे कदाचार माना जाएगा।