SSC CPO 2024 Paper 2 City Slip: एसएससी सीपीओ पेपर 2 एग्जाम सिटी डिटेल्स जारी, 6 मार्च को जारी होगा एडमिट कार्ड

एसएससी सीपीओ पेपर 1 में कुल 24,190 उम्मीदवारों ने फिजिकल टेस्ट राउंड पास किया, जिसके बाद वे पेपर 2 परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। इनमें 1,954 महिला और 22,236 पुरुष उम्मीदवार हैं।

एसएससी ने इस महीने की शुरुआत में सीपीओ 2024 के लिए फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (पीईटी) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) परिणाम की घोषणा की है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | February 28, 2025 | 02:47 PM IST

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर पेपर 2 भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की है। एसएससी सीपीओ 2025 पेपर 2 एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।

एसएससी सीपीओ पेपर 1 में कुल 24,190 उम्मीदवारों ने फिजिकल टेस्ट राउंड पास किया, जिसके बाद वे पेपर 2 परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। इनमें 1,954 महिला और 22,236 पुरुष उम्मीदवार हैं।

SSC CPO 2024 Paper 2: एडमिट कार्ड

आयोग के मुताबिक एसएससी सीपीओ भर्ती के पेपर 2 के लिए एडमिट कार्ड 6 मार्च से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। पंजीकृत उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।

SSC CPO 2024 Paper 2: एडमिट कार्ड डिटेल

  • परीक्षा संचालन निकाय का नाम
  • पद का नाम
  • उम्मीदवार का नाम
  • अभ्यर्थी रोल नंबर
  • अभ्यर्थियों की फोटो
  • अभ्यर्थी की स्कैन हस्ताक्षर
  • परीक्षा तिथि
  • परीक्षा का समय
  • रिपोर्टिंग समय
  • परीक्षा स्थल
  • लिंग
  • वर्ग
  • परीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश

SSC CPO 2024 Paper 2: परीक्षा तिथि

एसएससी सीपीओ भर्ती परीक्षा पेपर 2 के लिए 8 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।

SSC CPO 2024 Paper 2: एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'एडमिट कार्ड' टैब पर क्लिक करें।
  • अब संबंधित परीक्षा का नाम चुनें।
  • एसएससी सीपीओ 2025 पेपर 2 लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • एसएससी सीपीओ 2025 पेपर 2 एडमिट कार्ड सबमिट करें और डाउनलोड करें।

Also read SSC GD 2024 Final Marks: एसएससी जीडी फाइनल मार्क्स ssc.nic.in पर जारी, 13 मार्च तक कर सकेंगे डाउनलोड

SSC CPO 2024 Recruitment: रिक्तियों की संख्या

एसएससी सीपीओ भर्ती परीक्षा 4187 नौकरियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। इनमें 125 दिल्ली पुलिस एसआई (पुरुष), 61 पद दिल्ली पुलिस एसआई (महिला) और 4,001 सीएपीएफ एसआई पदों के लिए रिक्तियां शामिल हैं। एसएससी सीपीओ पेपर 2 परीक्षा में कुल 24,190 उम्मीदवार उपस्थित होंगे।

SSC CPO 2024: पीईटी-पीएसटी रिजल्ट जारी

एसएससी ने इस महीने की शुरुआत में सीपीओ 2024 के लिए फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (पीईटी) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) परिणाम की घोषणा की है। एसएससी ने पेपर 1 परीक्षा में सफल 83,614 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया और उन्हें पीईटी/पीएसटी राउंड के लिए बुलाया।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]