SSC GD 2024 Final Marks: एसएससी जीडी फाइनल मार्क्स ssc.nic.in पर जारी, 13 मार्च तक कर सकेंगे डाउनलोड

एसएससी की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि उम्मीदवार अपने यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करके अपने फाइनल मार्क्स स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी जीडी फाइनल मार्क्स डाउनलोड करने के लिए 13 मार्च 2025 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

एसएससी जीडी फाइनल स्कोरकार्ड 13 मार्च 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। (आधिकारिक वेबसाइट)
एसएससी जीडी फाइनल स्कोरकार्ड 13 मार्च 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | February 27, 2025 | 09:38 PM IST

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जनरल ड्यूटी कांस्टेबल परीक्षा के फाइनल मार्क्स आज यानी 27 परवरी को जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आयोग की पुरानी वेबसाइट ssc.nic.in से अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स परीक्षा, 2024 में राइफलमैन (जीडी) का फाइनल रिजल्ट 13 दिसंबर को जारी किया गया था और अब फाइनल मार्क्स भी जारी किए गए हैं।

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स परीक्षा, 2024 में एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) में पीएसटी/पीईटी और डीवी/डीएमई/आरएमई में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए सभी उम्मीदवारों के फाइनल मार्क्स एसएससी की पुरानी वेबसाइट यानी https://ssc.nic.in/ पर अपलोड कर दिए गए हैं। उम्मीदवार डैशबोर्ड पर रिजल्ट/मार्क्स टैब पर क्लिक करके अपने व्यक्तिगत अंक देख सकते हैं।

SSC GD 2024 Final Marks: 13 मार्च तक करना होगा डाउनलोड

एसएससी की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि उम्मीदवार अपने यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करके अपने फाइनल मार्क्स स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी जीडी फाइनल मार्क्स डाउनलोड करने के लिए 13 मार्च 2025 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

SSC GD 2024 Final Marks: फाइनल मार्क्स डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले एसएससी की पुरानी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर उम्मीदवार डैशबोर्ड पर रिजल्ट/मार्क्स टैब पर क्लिक करें।
  • अब पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल फाइनल मार्क्स लिंक पर क्लिक करें।
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल के फाइनल मार्क्स स्क्रीन पर खुल जाएंगे।
  • अब इसे चेक करें और डाउनलोड करें।
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल फाइनल मार्क्स स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट लें।

Also read SSC JE Final Answer Key 2024: एसएससी जेई फाइनल आंसर की, रिस्पांस शीट जारी, ssc.gov.in से करें डाउनलोड

एसएससी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट ले सकते हैं, क्योंकि दी गई समय सीमा के बाद यह वेबसाइट उपलब्ध नहीं होगा।

SSC GD 2024 Final Marks: चयनित उम्मीदवारों की संख्या

एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 के मुताबिक कुल 4891 महिला उम्मीदवारों और 39375 पुरुष उम्मीदवारों का चयन आयोग द्वारा विभिन्न पदों के लिए किया गया है। इसके अलावा, 845 उम्मीदवारों का फाइनल रिजल्ट कोर्ट के आदेशों/संदिग्ध कदाचार के कारण रोक दिए गए थे। आयोग ने सूचित किया था कि सभी चयनित और गैर-चयनित उम्मीदवारों के विस्तृत अंक उचित समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications