Saurabh Pandey | February 27, 2025 | 09:38 PM IST | 2 mins read
एसएससी की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि उम्मीदवार अपने यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करके अपने फाइनल मार्क्स स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी जीडी फाइनल मार्क्स डाउनलोड करने के लिए 13 मार्च 2025 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जनरल ड्यूटी कांस्टेबल परीक्षा के फाइनल मार्क्स आज यानी 27 परवरी को जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आयोग की पुरानी वेबसाइट ssc.nic.in से अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स परीक्षा, 2024 में राइफलमैन (जीडी) का फाइनल रिजल्ट 13 दिसंबर को जारी किया गया था और अब फाइनल मार्क्स भी जारी किए गए हैं।
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स परीक्षा, 2024 में एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) में पीएसटी/पीईटी और डीवी/डीएमई/आरएमई में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए सभी उम्मीदवारों के फाइनल मार्क्स एसएससी की पुरानी वेबसाइट यानी https://ssc.nic.in/ पर अपलोड कर दिए गए हैं। उम्मीदवार डैशबोर्ड पर रिजल्ट/मार्क्स टैब पर क्लिक करके अपने व्यक्तिगत अंक देख सकते हैं।
एसएससी की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि उम्मीदवार अपने यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करके अपने फाइनल मार्क्स स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी जीडी फाइनल मार्क्स डाउनलोड करने के लिए 13 मार्च 2025 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
एसएससी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट ले सकते हैं, क्योंकि दी गई समय सीमा के बाद यह वेबसाइट उपलब्ध नहीं होगा।
एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 के मुताबिक कुल 4891 महिला उम्मीदवारों और 39375 पुरुष उम्मीदवारों का चयन आयोग द्वारा विभिन्न पदों के लिए किया गया है। इसके अलावा, 845 उम्मीदवारों का फाइनल रिजल्ट कोर्ट के आदेशों/संदिग्ध कदाचार के कारण रोक दिए गए थे। आयोग ने सूचित किया था कि सभी चयनित और गैर-चयनित उम्मीदवारों के विस्तृत अंक उचित समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।