SSC Self-Slot Selection 2025: एसएससी जेई, दिल्ली पुलिस एसआई परीक्षा के लिए सेल्फ-स्लॉट चयन का मौका, जानें डेट

Santosh Kumar | November 8, 2025 | 11:16 AM IST | 1 min read

एसएससी सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन के लिए, उम्मीदवारों को आयोग के कैंडिडेट पोर्टल पर लॉग इन करके अपना स्लॉट चुनना होगा।

आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर इंजीनियर (जेई) 2025 पेपर 1 और दिल्ली पुलिस एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) परीक्षा 2025 पेपर 1 में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के लिए सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन की तारीखों की घोषणा कर दी है। इस सुविधा के तहत, उम्मीदवार अपनी सुविधानुसार परीक्षा शहर, तिथि और पाली चुन सकते हैं। आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।

एसएससी सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन के लिए, उम्मीदवारों को कैंडिडेट पोर्टल पर लॉग इन करके अपना स्लॉट चुनना होगा। जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए स्लॉट चयन विंडो 10 से 13 नवंबर, 2025 (रात 11 बजे तक) तक खुली रहेगी।

दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ सब-इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए स्लॉट चयन विंडो 17 से 21 नवंबर 2025 (रात 11 बजे तक) उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवारों द्वारा एक बार किया गया चयन अंतिम होगा और उसे बदला नहीं जा सकेगा।

Also readSSC CGL Tier 1 Result 2025: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट दिसंबर तक जारी होने की उम्मीद, चेयरमैन ने की पुष्टि

यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित समय-सीमा के भीतर स्लॉट का चयन नहीं करता है, तो आयोग सिस्टम के माध्यम से किसी भी उपलब्ध शहर और समय पर स्लॉट आवंटित करेगा। इस संबंध में आयोग का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा।

एसएससी जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) परीक्षा विभिन्न सरकारी संगठनों में 1,731 रिक्तियों को भरेगी। दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ भर्ती में एसएससी सब इंस्पेक्टर (एसआई) के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 3,073 है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications