SSC Protest: राहुल गांधी ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की निंदा की, कहा- मोदी सरकार को युवाओं की चिंता नहीं

Santosh Kumar | August 25, 2025 | 03:20 PM IST | 2 mins read

राहुल ने भाजपा पर निशाना साधा और 'एक्स' पर लिखा, ‘‘पहले वोट चुराएंगे, फिर परीक्षा चुराएंगे, फिर नौकरियां चुराएंगे, फिर आपका हक और आवाज़ - दोनों कुचल देंगे।’’

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "सरकार लोगों के वोट से नहीं, बल्कि वोट चुराकर सत्ता में आई है।" (इमेज-एक्स/@rahul-gandhi)
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "सरकार लोगों के वोट से नहीं, बल्कि वोट चुराकर सत्ता में आई है।" (इमेज-एक्स/@rahul-gandhi)

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर पुलिस के कथित बल प्रयोग की निंदा करते हुए इसे शर्मनाक करार दिया और आरोप लगाया कि मोदी सरकार को देश के युवाओं की चिंता नहीं है क्योंकि वह वोट चुराकर सत्ता में आई है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कथित बल प्रयोग की निंदा की और दावा किया कि देश के युवाओं का भविष्य चोरी करना मोदी सरकार की आदत बन चुकी है।

परीक्षा के बेहतर संचालन की मांग को लेकर एसएससी के छात्रों और शिक्षकों ने रविवार को रामलीला मैदान में विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज करने के विपक्षी दलों के दावों का खंडन किया है।

सरकार को देश के युवाओं की चिंता नहीं

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘रामलीला मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे एसएससी अभ्यर्थियों और शिक्षकों पर बर्बर लाठीचार्ज शर्मनाक ही नहीं, बल्कि एक डरपोक सरकार की पहचान है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘युवाओं ने अपना हक मांगा था - रोजगार और न्याय। मिली क्या? लाठियां। साफ़ है कि सरकार को न देश के युवाओं की चिंता है, न उनके भविष्य की। हो भी क्यों? सरकार जनता के वोटों से नहीं, बल्कि वोट चुराकर सत्ता में आई है।’’

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और दावा किया, ‘‘पहले वोट चुराएंगे, फिर परीक्षा चुराएंगे, फिर नौकरियां चुराएंगे, फिर आपका हक और आवाज़ - दोनों कुचल देंगे।’’ राहुल गांधी ने कहा, "अब वक्त है - डरने का नहीं, डटकर मुकाबला करने का।’’

Also readSSC Protest: एसएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की घटना की राजनीतिक दलों ने की आलोचना, पुलिस ने किया इनकार

पुलिस द्वारा युवाओं पर लाठीचार्ज निंदनीय- खरगे

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘देश के युवाओं का भविष्य चोरी करना मोदी सरकार की आदत बन चुकी है। एसएससी परीक्षाओं में धांधली के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर सरकार की कठपुतली पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज घोर निंदनीय है।’’

उन्होंने दावा किया कि पिछले 11 वर्षों में भाजपा ने भर्ती परीक्षा से नौकरी मिलने तक के सफर को पेपर लीक माफियाओं के हवाले कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा-आरएसएस ने शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है।

प्रियंका गांधी ने भी रामलीला मैदान में एसएससी छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज को अमानवीय और शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में हर भर्ती और परीक्षा में धांधली और भ्रष्टाचार से युवा परेशान हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications