SSC MTS Application Correction 2025: एसएससी एमटीएस एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन, 31 जुलाई तक करें सुधार

Saurabh Pandey | July 29, 2025 | 01:21 PM IST | 2 mins read

केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में संशोधन करने की अनुमति होगी, जिनके पूर्ण ऑनलाइन आवेदन पत्र और परीक्षा शुल्क का भुगतान आयोग को निर्धारित अवधि के भीतर प्राप्त हो गया हो।

एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से 31 जुलाई, 2025 तक त्रुटियों को सही कर सकते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से 31 जुलाई, 2025 तक त्रुटियों को सही कर सकते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन सुधार विंडो आज यानी 29 जुलाई, 2025 को खोल दिया है। जो उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में सुधार करना चाहते हैं, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से 31 जुलाई, 2025 तक त्रुटियों को सही कर सकते हैं।

केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में संशोधन करने की अनुमति होगी, जिनके पूर्ण ऑनलाइन आवेदन पत्र और परीक्षा शुल्क का भुगतान आयोग को निर्धारित अवधि के भीतर प्राप्त हो गया हो।

ssc mts application correction 2025: आवेदन सुधार शुल्क

आयोग पहली बार आवेदन में संशोधन करने और संशोधित आवेदन को दोबारा जमा करने के लिए 200 रुपये का एक समान सुधार शुल्क देना होगा। वहीं दूसरी बार आवेदन में संशोधन करने और संशोधित आवेदन को दोबारा जमा करने के लिए 500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। सुधार शुल्क सभी उम्मीदवारों पर लागू होगा, चाहे उनका लिंग/श्रेणी कुछ भी हो।

ssc mts application correction: आवेदन करेक्शन प्रक्रिया

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • अब लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • अब आवेदन पत्र प्रदर्शित होगा।
  • आवेदन पत्र चेक करें और आवश्यकतानुसार परिवर्तन करें।
  • आवेदन करेक्शन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Also read SSC MTS 2025 Vacancy: एसएससी एमटीएस, हवलदार भर्ती की वैकेंसी डिटेल्स जारी, रिक्तियों की संख्या में बढ़ोतरी

ssc mts admit card 2025: एडमिट कार्ड विवरण

परीक्षा सिटी स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले जारी की जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले उपलब्ध होंगे। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन डाउनलोड किए जा सकते हैं। किसी भी उम्मीदवार को डाक या किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।

ssc mts exam 2025: परीक्षा तिथि

एसएससी ने परीक्षा तिथियों की घोषणा पहले ही कर दी है। एमटीएस और हवलदार पदों के लिए परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से, एसएससी 4375 मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और 1089 हवलदार पदों को भरेगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications