SSC JHT Admit Card 2024: एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पेपर 1 एडमिट कार्ड जारी, ssc.gov.in पर करें डाउनलोड

एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।

एसएससी जेएचटी 2024 भर्ती का लक्ष्य कुल 312 रिक्तियों को भरना है। (इमेज-पीटीआई)
एसएससी जेएचटी 2024 भर्ती का लक्ष्य कुल 312 रिक्तियों को भरना है। (इमेज-पीटीआई)

Santosh Kumar | December 5, 2024 | 12:13 PM IST

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (जेएचटी) पेपर 1 परीक्षा 2024 के लिए आधिकारिक तौर पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे आधिकारिक एसएससी क्षेत्रीय वेबसाइटों या ssc.gov.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर 2024 परीक्षा 9 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। एसएससी कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में जेएचटी 2024 परीक्षा आयोजित करेगा।

SSC JHT Admit Card Download: कुल 312 रिक्तियां

एसएससी जेएचटी 2024 भर्ती में कुल 312 रिक्तियां हैं। जिन उम्मीदवारों ने ‘स्वयं स्क्राइब’ का विकल्प चुना है, वे 7 दिसंबर तक आयोग की वेबसाइट पर लॉगिन मॉड्यूल के जरिए स्क्राइब का प्रवेश पास डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग ने कहा, "यदि निर्धारित समय तक स्क्राइब प्रवेश पास डाउनलोड नहीं किया जाता है, तो इसे स्वयं स्क्राइब अनुरोध वापस लेने के रूप में माना जाएगा और आयोग द्वारा स्क्राइब उपलब्ध कराया जाएगा।"

Also readSSC JHT City Slip 2024: एसएससी जेएचटी पेपर 1 सिटी इंटिमेशन स्लिप ssc.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SSC JHT Admit Card 2024: कैसे करें डाउनलोड

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से एसएससी जेएचटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'Admit Card' लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, यहां अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • एसएससी जेएचटी एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन प्रदर्शित होगा।
  • अपना विवरण जांचें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

बता दें कि एसएससी जेएचटी 2024 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए जेएचटी 2024 हॉल टिकट एक अनिवार्य दस्तावेज है। एसएससी जेएचटी पेपर 1 में सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी के प्रश्न शामिल होंगे।

एसएससी जेएचटी परीक्षा की अवधि 2 घंटे है। कुल 100 प्रश्न 100 अंकों के लिए पूछे जाएंगे। पेपर-1 में केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। पेपर-1 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications