Saurabh Pandey | November 17, 2025 | 03:31 PM IST | 1 min read
आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आवेदन जमा करने से पहले लागू प्रारूप की सावधानीपूर्वक चेक कर लें, जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि अपडेट दिशानिर्देशों का अनुपालन हो रहा है।

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग (DEPwD) के निर्देशों के अनुसार दिव्यांगता प्रमाण पत्र के प्रारूप में संशोधन किया है। संशोधित प्रारूप के अनुसार, फॉर्म 5 एकल दिव्यांगता के लिए और फॉर्म 6 बहु-दिव्यांगता के लिए होगा। ये अपडेट प्रारूप, आयोग द्वारा पूर्व में जारी विभिन्न अधिसूचनाओं में प्रयुक्त तीन फॉर्म 5, फॉर्म 6 और 7 का स्थान लेंगे।
एसएससी की आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि आयोग ने निर्णय लिया है कि जिन परीक्षाओं के लिए 16 अक्टूबर के बाद अधिसूचनाएं जारी की गई थीं और भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, उनके लिए अभ्यर्थी संशोधित प्रारूपों (16 अक्टूबर की DEPwD अधिसूचना के अनुसार फॉर्म V और फॉर्म VI) या पहले के प्रारूपों में अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
हाल ही में, एसएससी ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा जारी स्पष्टीकरण के बाद 31 दिसंबर को या उससे पहले अधिसूचित परीक्षाओं के लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग (PwBD) उम्मीदवारों के लिए 'स्वयं लेखक' सुविधा बहाल कर दी है।
एसएससी ने कहा है कि प्रारूप में बदलाव से उम्मीदवारों को कोई नुकसान नहीं होगा। इस कदम से यह सुनिश्चित होगा कि पुराने प्रारूप में जारी किए गए प्रमाणपत्र धारक आवेदक उनका उपयोग जारी रख सकें, नए आवेदन करने वाले उम्मीदवार नए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (DEPwD)-अनिवार्य फॉर्म में प्रमाणपत्र जमा कर सकें, और भर्ती अधिकारी प्रारूप में अंतर के कारण दस्तावेजों को अस्वीकार किए बिना आवेदनों पर कार्रवाई कर सकें।