Abhay Pratap Singh | November 16, 2025 | 06:46 PM IST | 2 mins read
सेल एमटी टेक भर्ती 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को एक साल का ट्रेनिंग पीरियड पूरा होने के बाद 60,000 से 1,80,000 रुपए तक बेसिक सैलरी मिलेगी।

नई दिल्ली: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्निकल) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sailcareers.com पर जाकर अंतिम तिथि 5 दिसंबर तक सेल मैनेजमेंट ट्रेनी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एसएआईएल एमटी भर्ती 2025 के माध्यम से कुल 125 मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक) के पद भरे जाएंगे, जिसमें केमिकल के 5, सिविल के 14, कंप्यूटर के 4, इलेक्ट्रिकल 44, इंस्ट्रूमेंटेशन के 7, मैकेनिकल के 30 और मेटलर्जिकल के 20 पद शामिल हैं।
आयु सीमा - सेल मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के लिए आवेदन की आयु 5 दिसंबर, 2025 तक अधिकतम 28 वर्ष हो। रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
शैक्षिक योग्यता - न्यूनतम 65% अंकों (सभी सेमेस्टर के अंकों का औसर) के साथ केमिकल, सिविल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, मकेनिकल और मेटलर्जिकल में इंजीनियरिंग की डिग्री हो। एससी, एसटी, दिव्यांग, विभागीय उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता में 10% की छूट दी गई है।
सेल मैनेजमेंट ट्रेनी रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में सामान्य/ ओबीसी (एनसीएल)/ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 1050 रुपये और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ ईएसएम/ विभागीय उम्मीदवारों को 300 रुपये का भुगतान करना होगा। एसएआईएल एमटी चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट चरण शामिल है।
ऑनलाइन परीक्षा (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) संभवतः जनवरी-2026/ फरवरी-2026 में आयोजित की जाएगी। सेल एमटी भर्ती 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान 50,000 रुपए प्रतिमाह और एक साल का ट्रेनिंग पीरियड पूरा होने के बाद 60,000-1,80,000 रुपए प्रतिमाह तक बेसिक सैलरी मिलेगी।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके सेल एमटी भर्ती के लिए समय-सीमा के भीतर आवेदन कर सकते हैं: