Abhay Pratap Singh | November 13, 2025 | 08:34 AM IST | 2 mins read
एनपीसीआईएल भर्ती 2025 के तहत उप प्रबंधक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 86,955 रुपए और कनिष्ठ हिंदी अनुवादक पद पर चयनित कैंडिडेट को 54,870 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा।

नई दिल्ली: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने डिप्टी मैनेजर और जूनियर हिंदी अनुवाद (JHT) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर अंतिम तिथि 27 नवंबर (शाम 5:00 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 122 पदों को भरा जाएगा, जिसमें 112 पद वर्तमान रिक्तियों और 10 पद बैकलॉग के लिए हैं। वर्तमान रिक्तियों में डिप्टी मैनेजर (मानव संसाधन) के 28, डिप्टी मैनेजर (वित्त एंव लेखा) के 44, डिप्टी मैनेजर (सी एंड एमएम) के 32, डिप्टी मैनेजर (विधि) का 1 और कनिष्ठ हिंदी अनुवादक के 7 पद शामिल हैं।
एनपीसीआईएल भर्ती 2025 के तहत सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी श्रेणियों से संबंधित पुरुष अभ्यर्थियों को डिप्टी मैनेजर पद के लिए 500 रुपए और जेएचटी पद के लिए 150 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ भूतपूर्व सैनिक/ डीओडीपीकेआईए/ एनपीसीआईएल की महिला अभ्यर्थियों और कर्मचारियों को शुल्क में छूट दी गई है।
एनपीसीआईएल चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं। डिप्टी मैनेजर पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार तथा जेएचटी के लिए प्रारंभिक परीक्षा और प्रगत परीक्षा आयोजित की जाएगी। एनपीसीआईएल भर्ती 2025 के तहत उप प्रबंधक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 86,955 रुपए और कनिष्ठ हिंदी अनुवादक पद पर चयनित कैंडिडेट को 54,870 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एनपीसीआईएल भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं: