SSC GD Result 2025: एसएससी जीडी रिजल्ट ssc.gov.in पर जल्द; डाउनलोड प्रक्रिया और कैटेगरी-वाइज कटऑफ जानें

एसएससी जीडी 2025 लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार ही चयन प्रक्रिया के अगले चरण में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत कुल 53690 पदों को भरा जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत कुल 53690 पदों को भरा जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 18, 2025 | 06:54 PM IST

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से जल्द ही एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 के नतीजे जारी किए जाएंगे। आधिकारिक घोषणा के बाद जीडी कांस्टेबल परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से अपना एसएससी जीडी 2025 परीक्षा परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे।

एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा। जिसमें मेरिट सूची और कटऑफ अंकों के लिए अलग-अलग लिंक होंगे। एसएससी जीडी लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार ही चयन प्रक्रिया के अगले चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)/ शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) और चिकित्सा परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।

SSC GD Constable Result Date 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 परिणाम जांच सकते हैं:

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “रिजल्ट” टैब पर क्लिक करें।
  • परीक्षा श्रेणी के अंतर्गत “कांस्टेबल-जीडी” चुनें।
  • “एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा परिणाम 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • परिणाम पीडीएफ खुल जाएगा, जिसमें योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर और श्रेणीवार कट-ऑफ जांचें।

Also readSSC Exam Calendar 2025: एसएससी ने संशोधित परीक्षा कैलेंडर 2025 ssc.gov.in पर किया जारी, पूरा शेड्यूल जानें

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, एसएससी ने एसएससी जीडी (जनरल ड्यूटी) पदों के लिए रिक्तियों की संख्या बढ़ा दी है। अब जीडी कांस्टेबल पद के लिए कुल 53690 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 48,320 पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 5370 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) मोड में 4 फरवरी से 25 फरवरी, 2025 तक आयोजित की गई थी और प्रोविजनल उत्तर कुंजी 4 मार्च, 2025 को जारी की गई थी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

SSC GD Constable Expected Cut-Off 2025: कैटेगरी-वाइज कटऑफ

नीचे दी गई सारणी में एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 परीक्षा के लिए अपेक्षित कैटेगरी-वाइज कटऑफ की जांच कर सकते हैं:

कैटेगरीअपेक्षित कटऑफ
सामान्य145-155
ओबीसी135-145
ईडब्ल्यूएस138-148
एससी130-140
एसटी120-130
ईएसएम (पूर्व सैनिक)60-70

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications