JEE Advanced Qualifying Marks 2025: जेईई एडवांस क्वालीफाइंग मार्क्स और श्रेणीवार कटऑफ अंक जांचें

जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा आईआईटी संस्थानों में बीटेक प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

जेईई एडवांस 2025 परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम कटऑफ अंक प्राप्त करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेईई एडवांस 2025 परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम कटऑफ अंक प्राप्त करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 18, 2025 | 04:59 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur) की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम - एडवांस (JEE Advanced) 2025 के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्यम से जेईई एडवांस 2025 के लिए उत्तीर्ण अंकों की जांच कर सकते हैं।

ऑफिशियल ब्रोशर के अनुसार, “सामान्य श्रेणी के लिए जेईई एडवांस्ड क्वालीफाइंग मार्क्स 2025 कुल अंकों का 35% है। ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए जेईई एडवांस 2025 उत्तीर्ण अंक 31.5% तथा एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी के लिए 17.5% है।” जेईई एडवांस परीक्षा आईआईटी संस्थानों में बीटेक में प्रवेश के लिए कराई जाती है।

JEE Advanced 2025 Qualifying Marks: जेईई एडवांस उत्तीर्ण अंक

जेईई एडवांस परीक्षा कुल 360 अंकों (प्रत्येक पेपर 180 अंक का) के लिए आयोजित की जाती है। नीचे दी गई सारणी में जेईई एडवांस योग्यता अंकों की जांच कर सकते हैं:

रैंक सूचीप्रत्येक विषय में अंकों का न्यूनतम प्रतिशत
कुल अंकों का न्यूनतम प्रतिशत
सामान्य रैंक सूची (सीआरएल)10%35%
GEN-EWS रैंक सूची
9%31.5%
ओबीसी-एनसीएल रैंक सूची
9%31.5%
एससी रैंक सूची
5%17.5%
एसटी रैंक सूची
5%17.5%
सामान्य-PwD रैंक सूची (CRL-PwD)
5%17.5%
GEN-EWS-PwD रैंक सूची5%17.5%
ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची
5%17.5%
एससी-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची
5%17.5%
एसटी-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची5%17.5%
प्रारंभिक पाठ्यक्रम (पीसी) रैंक सूची
5%8.75%

Also readJEE Advanced 2025 Live: जेईई एडवांस्ड पेपर 2 शुरू; पेपर 1 एनालिसिस जारी, आंसर की, प्रश्न पत्र, कटऑफ जानें

जेईई एडवांस 2025 परीक्षा में न्यूनतम कटऑफ अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार ही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। जेईई एडवांस काउसलिंग के माध्यम से योग्य छात्रों को देश के आईआईटी संस्थानों में बीटेक स्नातक प्रोग्राम में दाखिला दिया जाएगा। लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

JEE Advanced Expected Marks vs Rank 2025: जेईई एडवांस्ड 2025 अंक बनाम रैंक

स्नातक बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए आईआईटी में प्रवेश के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड कटऑफ अंकों को पूरा करना होगा। नीचे सारणी में जेईई एडवांस्ड 2025 अंक बनाम रैंक सूची दी गई है:

एआईआर (अखिल भारतीय रैंक)अंक
1-500250+
501-1000250-230
1001-1500230-220
1501-2000220-205
2001-2500205-195
2501-3000195-189
3001-3500189-181
3501-4000181-175
4001-4500175-170

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications